सिसवा बाजार-महाराजगंज। सिसवा नगर में आज एक बड़ी घटना होने से बच गई, एक युवक के पैंट में रखे मोबाइल से अचानक धुआं निकलने लगा और मोबाइल इतना गर्म हो गया कि जहां युवक का पेंट जल गया वही मोबाइल निकालने के प्रयास में उंगली जल गयी, गनीमत रहा कि मोबाइल नही फटा, नहीं तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था।
मिली जानकारी के अनुसार सिसवा नगर के सब्जी मंडी रोड स्थित मोहम्मद याकूब की दुकान पर उनके लड़के मोहम्मद कैफ थे और मोबाइल पैंट में रखे थे कि आज दोपहर लगभग 2:30 बजे अचानक पैंट का पाकेट जिसमे मोबाइल रखे हुए थे गरम होने लगा, और गर्म होने के साथ ही तेजी से धुआं निकलने लगा, इस दौरान वह मोबाइल को निकालने का प्रयास किए लेकिन उंगली जल गई,इस दौरान दुकान में अफरा-तफरी मच गई और उन्होंने अपनी पैंट को निकाल कर बाहर फेंका जिसके बाद उस पर पानी डाला गया, तब तक मोबाइल जल चुकी थी, पैंट भी जल गया था, गनीमत रहा कि मोबाइल फटा नहीं, नही तो बड़ा हादसा हो सकता था।