December 23, 2024
सिसवा की बड़ी खबर: पोखरे में डूबने से एक की मौत, दूसरे की हालत गम्भीर

सिसवा बाजार-महाराजगंज। सिसवा नगर पालिका क्षेत्र के चौधरी चरण सिंह वार्ड स्थित एक पोखरी में सोमवार की देर शाम नहाने गये दो युवक डूब गए, जिसमें एक की जहाँ दर्दनाक मौत हो गई वही दूसरे की हालत गंभीर होने के कारण उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया, वहां से मेडिकल कालेज भेज दिया गया, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची कोठीभार पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मिली जानकारी के अनुसार सिसवा नगर पालिका क्षेत्र के चौधरी चरण सिंह वार्ड नम्बर 7 खेसरारी मनसा छपरा में स्थित पोखर में सोमवार की देर शाम लगभग 6ः00 बजे जब पोखर में लड़कियां पुतली का दहन कर रही थी उसी समय पोखरे में नहाने गये दो युवक डूबने लगे।

पोखरे में डूब रहे दोनों युवकों को लोगों ने बाहर निकाला और सिसवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे जहां डॉक्टर ने 19 वर्षीय आलोक विश्वकर्मा पुत्र प्रसिद्ध नारायण निवासी खेसरारी मनसा छपरा को मृत घोषित कर दिया वहीं 22 वर्षीय गुलाम मोहम्मद पुत्र करमुल्लाह की हालत गंभीर देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया, जिसके बाद जिला अस्पताल से मेडिकल कालेज भेज दिया गया।

इस मामले में कोठीभार थानाध्यक्ष सुनील कुमार राय ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!