May 13, 2025
CBSE Board 10th & 12th Result 2025: सेंट जोसेफ स्कूल सिसवा के विद्यार्थियों ने फिर रचा इतिहास

CBSE Board 10th & 12th Result 2025 सिसवा बाजार-महराजगंज। सीबीएसई द्वारा आज घोषित हाई स्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 के परिणामों में सेंट जोसेफ सीनियर सेकेंडरी स्कूल सिसवा बाजार के विद्यार्थियों ने अद्वितीय सफलता प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया है।

CBSE Board 10th & 12th Result 2025: सेंट जोसेफ स्कूल सिसवा के विद्यार्थियों ने फिर रचा इतिहास

इंटरमीडिएट के गणित वर्ग में सर्वेष्ठा पांडेय ने 95 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान हासिल किया। वाणिज्य वर्ग में आकांछा विश्वकर्मा ने 93.2 प्रतिशत, शर्मिष्ठा चौबे ने 90.6 प्रतिशत और मुकुंद अग्रवाल ने 90 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। इन विद्यार्थियों ने अपनी मेहनत और लगन से यह सिद्ध किया कि यदि लक्ष्य के प्रति समर्पण हो, तो सफलता निश्चित होती है।
हाई स्कूल के परिणाम भी अत्यंत प्रभावशाली रहे। अनन्या पटवा ने 96.2 प्रतिशत, सर्वेष्ठा पाण्डेय ने 96 प्रतिशत, अखिलेश सिंह ने 95.4 प्रतिशत, अन्नया सिंह ने 94.6 प्रतिशत, काविस राजा ने 94.4 प्रतिशत, एन्जलो बैजू ने 93.8 प्रतिशत, रामकृष्ण जायसवाल ने 92.6 प्रतिशत, आराध्या सोनी ने 92 प्रतिशत, प्रतिभा गुप्ता ने 92.4 प्रतिशत, शैयद अलमस ने 92.2 प्रतिशत, श्रेया जायसवाल ने 91.8 प्रतिशत, सोनू कुशवाहा ने 91.4 प्रतिशत, नीतीश सैनी ने 90.8 प्रतिशत, अदिती कुशवाहा ने 90.2 प्रतिशत तथा पायल गुप्ता ने 90.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय का मान बढ़ाया है।

CBSE Board 10th & 12th Result 2025: सेंट जोसेफ स्कूल सिसवा के विद्यार्थियों ने फिर रचा इतिहास

विद्यालय के चेयरमैन ओ. ए. जोसेफ व प्रबंधक बिन्सी जोसेफ ने विद्यार्थियों को मिठाई खिलाकर हार्दिक बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह सफलता विद्यालय की शैक्षणिक गुणवत्ता और विद्यार्थियों की मेहनत का प्रतिफल है। विद्यालय के प्रधानाचार्य बैजू चेरियन ने विद्यार्थियों की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि यह परिणाम टीम वर्क, शिक्षकों के मार्गदर्शन व विद्यार्थियों की सतत मेहनत का परिणाम है।
अंग्रेजी प्रवक्ता फणींद्र कुमार मिश्र ने कहा कि शिक्षा केवल अंक प्राप्त करने का माध्यम नहीं, बल्कि जीवन मूल्यों को सीखने का पथ है। इस सफलता ने यह सिद्ध किया कि यदि शिक्षक, छात्र और अभिभावक मिलकर प्रयास करें, तो कोई भी शिखर दूर नहीं।

CBSE Board 10th & 12th Result 2025: सेंट जोसेफ स्कूल सिसवा के विद्यार्थियों ने फिर रचा इतिहास

इस गौरवपूर्ण अवसर पर विद्यालय के उपप्रधानाचार्य शिवेंद्र सिंह सहित धनंजय मिश्र, मुन्ना पांडे, ए बी सर, वर्षा जायसवाल, राजकुमार सिंह, प्रदीप रौनियार, अवनीश मिश्रा, अनिल पांडे, पीयूष त्रिपाठी, पुंडरीक गुप्ता, संतोष वर्मा, सतीश त्रिपाठी, अजीत बारीक, गंगा दुबे, अमृता पाठक, मनीष श्रीवास्तव, तमजिद अली, राधेश्याम, भुवाल गुप्ता, मंशा गुप्ता, मनोरमा जायसवाल, अनुप रौनियार, रंजना त्रिपाठी, पूर्णिमा शाही, संतोष तिवारी, रवीना खातून, ओम प्रकाश वर्मा, वीरेंद्र त्रिपाठी, संजीव कुमार, संजय गुप्ता, अशोक पांडे, सिनसी पीटर, नीतेश श्रीवास्तव, ललितेश गुप्ता, रमा श्रीवास्तव, स्नेहा, बिंसी चाको, पीटीआई दीपू सर व मनोज सहित विद्यालय के अनेक छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
यह उपलब्धि आने वाली पीढ़ी के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगी और शिक्षा के प्रति समाज में जागरूकता को और अधिक बल प्रदान करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!