June 22, 2025
CBSE Board 10th & 12th Result 2025: स्टर्लिंग पब्लिक स्कूल में शत-प्रतिशत परीक्षाफल

CBSE Board 10th & 12th Result 2025 सिसवा बाजार-महराजगंज। सीबीएसई कक्षा 12वीं के आज निकले परिणाम में स्टर्लिंग पब्लिक स्कूल का परिणाम शत-प्रतिशत रहा। शुभम गुप्ता ने 94.8% अंक पाकर प्रथम स्थान, कृतिका मित्तल 92% के साथ दितीय स्थान और यश यादव 90.4% अंक पाकर तृतीय स्थान पर रहे साथ ही श्रेयश जायसवाल 86%, अभिनव केशरी 84.8%, शगुन सेजल जायसवाल 84.6%, अनुराज श्रीवास्तव 84%, प्राची गुप्ता 82.4%, एवं अंशी श्रीवास्तव 82.2%अंक पाकर स्कूल का मान बढ़ाया । शुभम गुप्ता ने अकाउंटेंसी मे 97, बिज़नेस स्टडी में 96, अर्थ शास्त्र में 95, अंग्रेजी में 94, हिन्दी और शारीरिक शिक्षा में 92, कृतिका मित्तल ने अकाउंटेंसी मे 93, बिज़नेस स्टडी में 93, अर्थ शास्त्र में 92, अंग्रेजी और हिन्दी मे 91, यश यादव ने रसायन विज्ञान मे 94, अंग्रेजी में 93, एंव भौतिक विज्ञान में 90 तथा अभिनव केशरी ने रसायन विज्ञान मे 97 अंक प्राप्त किया।

CBSE Board 10th & 12th Result 2025: स्टर्लिंग पब्लिक स्कूल में शत-प्रतिशत परीक्षाफल

कक्षा 10वीं के आये परिणाम में सौर्य वर्मा और हिमांशु गुप्ता ने 93.2% , नव्या सिंह 91.8% , मोहम्मद अयान 88.4%, शीला कुमारी चौधरी 86.8%, दिव्यांश गुप्ता, सौम्या श्रीवास्तव और अनन्या सरावगी ने 85.4%, अनुश्री शर्मा 85% , कृष्णा पटेल 84.6% मोहम्मद अरमान 83.2%, शिल्पा कुशवाहा 82.4%, शिप्रा जायसवाल 82% एवं शौर्य कुमार यादव ने 81.4% प्राप्त करके विद्यालय एवं क्षेत्र का मान बढ़ाया।

CBSE Board 10th & 12th Result 2025: स्टर्लिंग पब्लिक स्कूल में शत-प्रतिशत परीक्षाफल

इस उपलब्धि पर विद्यालय के प्रबंधक एन0 बी0 पाल एंव प्रधानाचार्य रविन्द्र सिंह ने बच्चों को मिठाई खिलाकर उत्साहवर्धन किया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। प्रबन्धक श्री पाल ने बच्चों को बधाई देते हुए कहा यह हमारे अध्यापकों और बच्चों की मेहनत का परिणाम है। इस अवसर पर प्रदीप सिंह, शिव शंकर शर्मा, संजय सिंह, आलोक त्रिपाठी, भुवनेश्वरी तिवारी, रंजीत सिंह, कुन्दन तिवारी, दुर्गेश, रमेश शर्मा, आलोक मेहता, डिप्ती मेहता जावेद अख्तर, अतुल शर्मा, महन्थ, अफजल खान, अमित कुमार और सुखारी यादव आदि अध्यापक गण और कर्मचारी उपस्थित रहे।

CBSE Board 10th & 12th Result 2025: स्टर्लिंग पब्लिक स्कूल में शत-प्रतिशत परीक्षाफल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!