February 24, 2025
Chhath 2022: छठ महापर्व के लिए सजे ऋषिकेश में घाट

ऋषिकेश। लोक आस्था के प्रतीक सूर्य उपासना के छठ महापर्व का आगाज शुक्रवार से नहाए खाए के साथ होगा। चार दिन तक चलने वाले पर्व की श्रद्धालुओं ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है। गुरुवार को त्रिवेणीघाट पर पूजा और वेदी स्थल के लिए अपनी-अपनी जगह की घेराबंदी कर उसमें पेंट से निशान लगाया और नाम लिखा। वहीं, सार्वजनिक छठ पूजन समिति ने भी त्रिवेणीघाट पर तैयारियों को अंतिम रूप दिया। त्रिवेणीघाट पर काफी संख्या में पहुंचे पूर्वांचल के लोगों ने छठ महापर्व की तैयारियों को लेकर घाट में पूजा आदि के लिए घेराबंदी की।

एक महिला ने बताया कि इस स्थान पर पूजा और वेदी स्थल बनाया जाएगा। साथ ही श्रद्धालु सूर्य भगवान को अघ्र्य देने के लिए पत्थर और मिट्टी के चबूतरे बनाते नजर आए। सार्वजनिक छठ पूजन समिति के अध्यक्ष और कार्यक्रम संयोजक शंभू पासवान ने बताया कि चार दिवसीय छह महापर्व का शुभारंभ 28 अक्तूबर शुक्रवार से होगा। शुक्रवार को नहाए खाए और शनिवार को खरना से होगा। बताया कि रविवार को डूबते सूर्य को अघ्र्य और सोमवार को उगते सूर्य को अघ्र्य देकर छठ महापर्व का समापन किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!