Chitrakoot (विनोद मिश्रा)। राष्ट्रीय रामायण मेला में उद्घाटन अवसर पर अयोध्या धाम हनुमानगढ़ी के महंत पूज्य श्री राजू दास जी महाराज भी उपस्थित रहेंगे। उन्होंने इसके लिये अपनी स्वीकृति दे दी है, राष्ट्रीय रामायण मेला कें कार्यकारी अध्यक्ष प्रशांत करवरिया नें यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया की हनुमान गढ़ी कें महंत से उन्होंने अयोध्या जाकर भेंट किया। साथ ही रामायण मेला कें उदघाटन अवसर पर उपस्थित होने का अनुरोध किया,जिसे उन्होंने सहर्ष स्वीकार किया। कहा की चित्रकूट कें रामायण मेला से उन्हें आंतरिक लगाव है। इस आयोजन में भाग लेने की प्रबल इच्छा थी जो प्रभु राम की कृपा से पूर्ण होगी। उन्होंने मेले कें 51वें महोत्सव की कामयाबी के लिये आशिर्वाद दिया।
मेला के कार्यकारी अध्यक्ष प्रशांत करवरिया नें बताया की इस अवसर पर महामंत्री करुणा शंकर द्विवेदी, कार्यसमिति के सदस्य राजा बाबू पांडे,राजगोपाल,मंदिर के प्रमुख शरद शुक्ला भी साथ में थे।
उल्लेखनीय है की रामायण मेला का 51वां पांच दिवसीय महोत्सव 18 मार्च से शुरू होगा। इसमें राज्यपाल ,मुख्य मंत्री एवं उप मुख्य मंत्री के आने की भी संभावना है।