July 5, 2024
CM पुष्कर सिंह धामी स्कूली छात्र-छात्राओं के साथ PM Modi के Pariksha Pe Charcha 2023 कार्यक्रम में किया प्रतिभाग

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज लक्ष्मण विद्यालय इंटर कॉलेज, पथरीबाग में स्कूली छात्र-छात्राओं के साथ प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के Pariksha Pe Charcha 2023 कार्यक्रम में प्रतिभाग किया और छात्र-छात्राओं से मिलकर उन्हें आगामी परीक्षा हेतु शुभकामनाएं दी।

मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने विद्यार्थियों को तनाव मुक्ति, समय प्रबंधन व जीवन में विभिन्न चुनौतियों को पार करने के लिए जो गुरू मंत्र दिये, उनका अनुसरण कर बच्चे भविष्य में देश को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण योगदान देंगे। उन्होंने कहा कि मेहनत ही जीवन में रंग लायेगी, इसके लिए अपने भीतर की ताकत जानना जरूरी है। जब हम किसी कार्य को पूरे मनोयोग से करते हैं, तो उसमें सफलता अवश्य मिलती है।
इस अवसर पर शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, विधायक श्री विनोद चमोली, श्री भूपाल राम टम्टा उपस्थित रहे एवं वर्चुअल माध्यम से राज्य के विभिन्न स्कूलों से मंत्रीगण, सांसदगण, विधायकगण, मेयर,स्कूलों के विद्यार्थी, शिक्षकगण एवं उनके अभिभावक वर्चुअल माध्यम से मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!