July 4, 2024
कुलपति Dr Poonam Tandon से हेरिटेज की संरक्षिका डॉ अनिता अग्रवाल ने की मुलाकात

गोरखपुर। हेरिटेज फाउण्डेशन की संरक्षिका डॉ अनिता अग्रवाल ने गुरुवार को दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय की कुलपति डॉ पूनम टण्डन Dr Poonam Tandon से मुलाकात की। नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं के साथ डॉ अनिता अग्रवाल ने हिन्दी साहित्य अकादमी से सम्मानित अपनी दो पुस्तकों समेत 4 पुस्तकें भी भेंट की। इन पुस्तकों में स्मृतियों का वातायनल, बारहमासा, सुन्दरकाण्ड एवं शक्ति सनातन शामिल रही।

इसके अतिरिक्त उन्हें गोरखपुर महोत्सव में हेरिटेज फाउण्डेशन, वन विभाग एवं शहीद अशफाक उल्ला खॉ प्राणी उद्यान की ओर से आयोजित होने वाले फिल्म फार ह्युमैनिटी श्रृंखला में इको टूरिज्म, इनवायरमेंट, वाइल्डलाइफ एण्ड क्लाइमेटचेंज पर तीन दिवसीय फिल्मोत्सव की जानकारी दी।

इस दौरान 11,12,13 जनवरी को आयोजित होने वाले फिल्मोत्सव के लिए आमंत्रित किया। मुलाकात के दौरान हेरिटेज फाउंडेशन के सदस्य एवं गालीबंद अभियान के संयोजक मनीष चौबे भी मौजूद रहे। उन्होंने गालीबंद अभियान के अंतर्गत क्रिया कलाप से अवगत कराया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!