January 15, 2025
सिसवा में अमृत भारत व कटरा कामख्या ट्रेन के ठहराव सहित डेमू चलाने की उठी मांग, सौंपा ज्ञापन

सिसवा बाजार-महराजगंज। उ0प्र0 उद्योग व्यापार मंडल के जिलामहामंत्री प्रमोद जायसवाल ने दिल्ली में केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री व महराजगंज लोकसभा के सांसद पंकज चौधरी को रेलवे के सम्बंध में एक ज्ञापन सौंपा।

इस ज्ञापन में उन्होंने बताया कि गोरखपुर नरकटियागंज प्रखंड रेल पर महराजगंज संसदीय क्षेत्र का प्रमुख रेलवे स्टेशन है आपके प्रयास से सिसवा रेलवे स्टेशन पर कई सारी ट्रेनों को ठहराव हो रहा है, कुछ प्रमुख ट्रेनों का ठहराव होना व्यापारी हित व आमजन के हित मे बहुत जरूरी है। ट्रेन न0 15557/15558 अमृत भारत एक्सप्रेस जो आनन्द विहार से अयोध्या होते हुए दरभंगा जा रही है इस ट्रेन का ठहराव होने से सिसवा के लोग अयोध्या धाम से व दरभंगा से जुड़ जाएंगे।

इस क्रम में ट्रेन न0 15655/15656 श्री माता वैष्णो देवी कटरा कामख्या ट्रेन का ठहराव होना सिसवा में जरूरी है। इन दोनों ट्रेनों के ठहराव के साथ साथ बंद सभी पैसेंजर ट्रेनों को चलाने व पनियहवा से गोरखपुर मार्ग पर डेमू ट्रेन चलाने की मांग की।

सिसवा में अमृत भारत व कटरा कामख्या ट्रेन के ठहराव सहित डेमू चलाने की उठी मांग, सौंपा ज्ञापन

गोरखपुर से नौतनवा, गोंडा, पडरौना सहित अन्य रुट पर डेमू ट्रेनें चल रही है लेकिन गोरखपुर नरकटियागंज प्रमुख रेल रूट पर एक भी डेमो नही चल रही इस लिए इस रूट पर भी डेमू ट्रेन चलाना बहुत जरूरी है।
इस दौरान जिलामहामंत्री प्रमोद जायसवाल, हरिराम भालोटिया, जिलाउपाध्यक्ष जयप्रकाश भालोटिया, जिलाध्यक्ष आई टी मंच योगेश जायसवाल,अंकुर व सौरभ उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!