October 3, 2024
Gorakhpur News - विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का हुआ आयोजन

Gorakhpur। विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस के अवसर पर स्थानीय महानगर स्थित सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज के मनोविज्ञान विभाग में कल्चरल क्लब तथा जिला मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के संयुक्त तत्वाधान में मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता हेतु कार्यशाला आयोजित की गई। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला चिकित्सालय गोरखपुर के नैदानिक मनोवैज्ञानिक रमेंद्र कुमार त्रिपाठी रहे।

Gorakhpur News - विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का हुआ आयोजन

मुख्य अतिथि रमेंद्र कुमार त्रिपाठी ने कहा कि आज विश्व में प्रति सेकंड एक व्यक्ति आत्महत्या कर रहा है। सबसे शोचनीय स्थिति यह है कि युवाओं में भी आत्महत्या की प्रवृत्ति बढ़ रही है। रमेंद्र कुमार त्रिपाठी ने आत्महत्या के संकेतों की पहचान, खुली बातचीत का महत्व, मदद प्राप्त करने के साधन इत्यादि के बारे में छात्र एवं छात्राओं को विस्तार से बताया।

Gorakhpur News - विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का हुआ आयोजन

इसी मौके पर कल्चरल क्लब के समन्वयक प्रोफेसर जे0 के0 पाण्डेय ने कहा कि आत्महत्या कोई समस्या का समाधान नहीं है, बल्कि यह ऐसी चुनौती है जिसे सही समय पर सहायता प्राप्त करके टाला जा सकता है। मनोविज्ञान विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर श्वेता जॉनसन ने बताया कि आत्महत्या की बढ़ती समस्या के प्रति छात्र छात्राओं को जागरुक करना बेहद जरूरी है तथा साथ ही धन्यवाद ज्ञापन भी किया।

Gorakhpur News - विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का हुआ आयोजन

इस मौके पर असिस्टेंट प्रोफेसर फरहत बानो सहित छात्र एवं छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया तथा अपनी समस्याओं का हल भी जाना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!