Gorakhpur। स्थानीय महानगर स्थित सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज में ‘आयुष्मान भारत, अस्पतालो मे मरीजों की सहायता करना’ विषय पर राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन आज बुधवार को हुआ।
कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर अरविन्द कुमार सिंह ने कार्यक्रम के अन्तर्गत बताया कि आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एक केन्द्र प्रायोजित योजना है। इसकी शुरुआत 23 सितम्बर, 2018 को पहली बार रांची झारखंड से माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किया गया। इस योजना को केंद्र और राज्य सरकारें संयुक्त रूप से फाइनेंस करती है। इस योजना का मकसद आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मुहैया कराना है
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रोफेसर पी.एन.सिह, गणित विभाग, सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज, गोरखपुर ने कहा कि आयुष्मान भारत कार्ड से लाभार्थी परिवार को पांच लाख तक का मुफ्त इलाज की सुविधा सरकारी या प्राइवेट अस्पतालों से एक साल मे ले सकते है। आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए पात्र परिवार कामन सर्विस सेंटर, लोक सेवा केन्द्र, यू.टी.आई., आई.टी.एस.एल. केन्द्र पर जाकर बनवाया जा सकता है। अस्पतालों मे स्वयं सेवको को मरीजों को अन्यान्य प्रकार से सहायता करनी चाहिए। उन्होने ‘आयुष्मान भारत, अस्पतालो मे मरीजों की सहायता करना विषय को विस्तार से बताया।
कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर अरविन्द कुमार सिंह ने किया। अंत मे कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर (श्रीमती) ई0सी0 दास ने सभी अतिथियों के प्रति आभार ज्ञापित किया।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर एन0के0 श्रीवास्तव, कार्यक्रम अधिकारी डॉ0 नीतू श्रीवास्तव, रा0से0यो0 के दिव्यांश दुबे, यशी श्रीवास्तव, रश्मि पाण्डेय, राघवेन्द्र मणि त्रिपाठी, विनित पाण्डेय, श्याम सुन्दर पाण्डेय सहित सभी स्वयंसेवको एवं स्वयंसेविकाओं की उपस्थिति रही।