October 3, 2024
Gorakhpur News - पर्यावरण सुरक्षा के थीम ‘इन्वेस्ट इन क्लिन एयर नाऊ’ में जन-जागरूकता हेतु पोस्टर पेन्टिंग एवं निबन्ध लेखन प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

Gorakhpur। स्थानीय महानगर स्थित सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना/रोवर्स-रेन्जर्स एवं जिला चिकित्सालय के संयुक्त तत्वाधान में नेशल प्रोग्राम फार क्लाइमेट चेन्ज एण्ड हयूमन हेल्थ के अन्तर्गत सितम्बर माह में इन्टरनेशले डे आफ क्लिन एयर फार ब्लू स्काइस मनाया जा रहा है। जिसका थीम ‘इन्वेस्ट इन क्लिन एयर नाऊ’ है।

Gorakhpur News - पर्यावरण सुरक्षा के थीम ‘इन्वेस्ट इन क्लिन एयर नाऊ’ में जन-जागरूकता हेतु पोस्टर पेन्टिंग एवं निबन्ध लेखन प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

इस क्रम में पर्यावरण सुरक्षा के विषय में जन-जागरूकता के लिए जिला चिकित्सालय, गोरखपुर द्वारा सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज को चुना गया। जिसके अन्तर्गत आज शुक्रवार को पूर्वा0ः 11ः00 बजे केंद्रीय ग्रन्थालय में एक पोस्टर पेन्टिंग एवं निबन्ध लेखन प्रतियोगिता’ का आयोजन किया गया। जिसमें जिला मलेरिया अधिकारी ने मलेरिया के कारण व बचाव पर प्रकाश डाला। अन्य अतिथियों ने अपने-अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर सी0ओ0 सैमुएल ने किया।

Gorakhpur News - पर्यावरण सुरक्षा के थीम ‘इन्वेस्ट इन क्लिन एयर नाऊ’ में जन-जागरूकता हेतु पोस्टर पेन्टिंग एवं निबन्ध लेखन प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर अरविन्द कुमार सिंह ने कार्यक्रम के अन्तर्गत बताया कि वायु प्रदूषण से हर साल 8.1 व्यक्तियों की मृत्यु हो रही है। दुनिया भर में 99 प्रतिशत लोग प्रदूषित हवा में साँस ले रहे है। पोस्टर पेंटिंग प्रतियोगिता जिसका विषय ‘प्राकृतिक आपदायें एवं चरम मौसम की घटनायें’ में प्रथम पुरस्कार खुशनुमा परवीन, द्वितीय पुरस्कार अदिती सिंह, तृतीय पुरस्कार आस्था पाण्डेय तथा सांतवना पुरस्कार संतुष्टि पाण्डेय एवं गरिमा प्रकाश जैकसन को प्राप्त हुआ।

Gorakhpur News - पर्यावरण सुरक्षा के थीम ‘इन्वेस्ट इन क्लिन एयर नाऊ’ में जन-जागरूकता हेतु पोस्टर पेन्टिंग एवं निबन्ध लेखन प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

निबन्ध लेखन जिसका विषय ‘जलवायु परिवर्तन के कारण मानव स्वास्थ्य पर प्रभाव’ में प्रथम पुरस्कार निक्की सिंह, द्वितीय पुरस्कार अमृता पाण्डेय, तृतीय पुरस्कार जैद खान तथा सांतवना पुरस्कार आंचल गुप्ता एवं अंकित अग्रहरि को प्राप्त हुआ।
कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर अरविन्द कुमार सिंह ने किया। अंत मे कार्यक्रम अधिकारी डॉ0 रोहित श्रीवास्तव ने सभी अतिथियों के प्रति आभार ज्ञापित किया।

Gorakhpur News - पर्यावरण सुरक्षा के थीम ‘इन्वेस्ट इन क्लिन एयर नाऊ’ में जन-जागरूकता हेतु पोस्टर पेन्टिंग एवं निबन्ध लेखन प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

इस अवसर पर जिला चिकित्सालय से राजेश चौबे (ए0एम0ओ0), प्रभात रंजन सिंह (एस0एम0आई0), दुर्गेश कुमार गुप्ता (डी0डी0एम0), अभिनव कुशवाहा (पैथ0), डॉ0 फहीम हसन (यूनिसेफ), प्रणव पाण्डेय (पी0सी0आई), कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर (श्रीमती) ई0सी0 दास, डॉ0 नीतू श्रीवास्तव तथा प्रोफेसर एन0के0 श्रीवास्तव, डॉ0 पूजा आनन्द, प्रोफेसर जेवियर मारिया राज, डॉ0 बी0डी0पी0 सिंह, प्रोफेसर जे0के0 पाण्डेय सहित कालेज के अधिकांश शिक्षक-शिक्षिकाओं सहित सभी स्वयंसेवको एवं स्वयंसेविकाओं की उपस्थिति रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!