नई दिल्ली। बीती रात 11.47 बजे नेपाल में आये भूकंप Earthquake का असर भारत ही नही बल्कि चीन में भी महसूस किया गया, रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.4 मापी गई है, भूकंप का केन्द्र पश्चिमी नेपाल में जाजरकोट में जमीन के नीचे 10 किलोमीटर की गहराई में था, भारत में भी करीब 40 सेकंड तक झटके महसूस किए गए।
बीती रात आये भूकंप से अबतक 128 लोगों की मौत हो चुकी है और सैकड़ों लोग घायल हुए है, रुकुम पश्चिम में 35 से ज्यादा लोगों की मौत हो हुई है, जबकि जाजरकोट जिले में 90 से अधिक लोगों की जान गई है, भूकंप के बाद से रेस्क्यू फोर्स बचाव अभियान में जुटी है।
सड़कों पर डरे सहमे दिखे लोग
भूकंप का तेज झटका महसूस होने के बाद लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए, सड़कों पर भीड़ लग गयी, सभी एक दूसरे से भूकंप के बारे में जानकारी लेने लगे, लोग मोबाइलों से भी एक दूसरे से बात कर जानकारी लेते रहे, इस दौरान लोग सड़कों पर डरे सहमे भी दिखे।