Earthquake tremors felt again today, panic among people
Earthquake महराजगंज। नेपाल से लेकर महराजगंज, गोरखपुर और दिल्ली से सटे नोएडा, फरीदाबाद, गुरुग्राम और गाजियाबाद में आज सोमवार की देर दोपहर 4.16 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए।
भूकंप के झटके महसूस होते ही लोग अपने अपने घरों से बाहर निकलकर खुली जगह की ओर जाते दिखे, भूकंप का केंद्र नेपाल बताया जा रहा है और रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.6 मापी गई, फिलहाल अभी कहीं से भी किसी प्रकार के नुकसान की जानकारी सामने नहीं आई है।
बताते चले अभी गुजरे शुक्रवार की रात लगभग 11.28 बजे नेपाल में भूकंप ने बड़ी तबाही मचाई थी, जिसमंें 150 लोगों की जान चली गयी और 200 के करीब लोग घायल हुए थे।