नई दिल्ली। राजस्थान की राजधानी जयपुर में आज शुक्रवार की तड़के तीन बार भूकंप Earthquake के झटके महसूस किए गए, इस दौरान लोग नींद में सो रहे थे, अचानक आए भूकंप के झटके से लोग उठ गए और कई लोग घरों के बाहर आ गए।
Earthquake tremors were felt thrice today, don’t know where the earthquake occurred
नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलोजी के अनुसार पहला झटका तड़के 4 बजकर 9 मिनट, 48 सेकंड पर आया, जिसकी रिएक्टर स्केल पर तीव्रता 4.4 थी और इसकी गहराई 10 किलोमीटर थी, भूकंप का दूसरा झटका 4 बजकर 22 मिनट, 57 सेकंड पर महसूस किया गया, जिसकी तीव्रता 3.1 मापी गई और इसी गहराई 5 किलोमीटर थी, इसके बाद तीसरा झटका 4 बजकर 25 मिनट, 33 सेकंड पर महसूस किया गया, जिसकी रिएक्टर स्केल पतिव्रता 3. 4 मापी गई और इसी गहराई 10 किलोमीटर थी।
आज तड़के आए भूकंप के झटके के दौरान लोग नींद में सो रहे थे और अचानक भूकंप के झटके से उठ गए, कई लोग घरों के बाहर आ गए, भूकंप के पहले झटके के दौरान गड़गड़ाहट की जोरदार आवाज सुनाई दी और मकान, दरवाजे व खिड़कियां हिलती नजर आयी, हालांकि भूकंप से किसी नुकसान की खबर नहीं है।