खड्डा-कुशीनगर। खड्डा थानाक्षेत्र के सिसवा गोपाल में आज मंगलवार को छत पर पतंग उड़ाते समय अनियंत्रित हो कर 12 वर्षीय किशोर गिर जाने से दर्दनाक मौत हो गयी।
मिली जानकारी के अनुसार सिसवा गोपाल गांव निवासी 12 वर्षीय अजित शर्मा पुत्र सीताराम शर्मा आज मंगलवार को छत पर चढ़कर उतंग उड़ा रहा था कि इसी दौरान अनियंत्रित हो कर छत से गिर गया, इस घटना के बाद एम्बुलेंस से उसे तुर्कहा सीएचसी ले जाया गया जहाँ मौजूद डॉक्टर अरविंद ने मृतक घोषित कर दिया।