December 21, 2024
महिला दरोगा रिश्वत लेते गिरफ्तार, जाने क्या है पूरा मामला

मुरादाबाद। महिला हेल्प डेस्क पर तैनात महिला दरोगा द्वारा दहेज उत्पीड़न और तीन तलाक के एक आरोपी का केस से नाम हटाने के एवज में 25 हजार रुपये मांगने के बाद पहली किस्त में पांच हजार रुपये रिश्वत लेेते समय एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने गिरफ्तार कर लिया।

महिला दरोगा रिश्वत लेते गिरफ्तार, जाने क्या है पूरा मामला

एंटी करप्शन ब्यूरो के एसपी मो. फाजिल सिद्दीकी ने बताया कि डिलारी थाना क्षेत्र के गांव बढेरा निवासी किसान हशमत अली ने इस मामले की शिकायत की थी। हशमत अली का कहना था कि केस से उनका नाम हटाने के लिए रिश्वत मांगी जा रही थी, इस पर टीम ने हशमत अली को तय योजना के अनुसार पांच हजार रुपये के साथ थाने भेजा। हशमत अली ने पांच हजार रुपये देते हुए कहा कि 20 हजार रुपये काम होने के बाद देंगे। महिला दरोगा पिंकी के रकम पकड़ते ही टीम में शामिल हेड कांस्टेबल सीमा खान ने गिरफ्तार कर लिया।

ट्रैप प्रभारी जगदीश यादव की तहरीर पर डिलारी थाने में पिंकी पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है और आज मंगलवार को पिंकी को बरेली स्थित कोर्ट में पेश किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!