September 9, 2024
Big Breaking- खड्डा विधायक विवेकानन्द पाण्डेय का प्रयास लाया रंग, बनेगी सिसवा से खड्डा जाने वाली सड़क

सिसवा बाजार-महराजगंज। सिसवा से खडड्ा मार्ग अब बनने जा रही है, इस के लिए खड्डा विधायक विवेकानन्द पाण्डेय का प्रयास रंग लाया और शासन ने पहली किस्त के रूप में 9.51 करोड़ रूपये अवमुक्त कर दिया है, सड़क के निर्माण की जानकारी मिलते ही खडड्ा ही नही बल्कि सिसवा क्षेत्र के लोगों में काफी खुशी देखी जा रही है।

Big Breaking- खड्डा विधायक विवेकानन्द पाण्डेय का प्रयास लाया रंग, बनेगी सिसवा से खड्डा जाने वाली सड़क

बताते चले 11 किमी की सिसवा से खड्डा मुख्य मार्ग महराजगंज जिले के साथ कुशीनगर जिले को ही नही बल्कि बिहार के पश्चिमी चम्पारण को भी जोड़ने वाली प्रमुख सड़क है, इस मार्ग से हर रोज हजारों की संख्या में वाहनों का आना-जाना लगा रहता है, लेकिन पिछले लगभग आठ वर्षो से यह सड़क इस कदर टूट चुकी है इस सड़क पर मिट्टी और बिखरी गिट्ी ही नजर आती है और धूल से भरे टूटे मार्ग से लोगों का आना जाना मजबूरी है, इस सड़क के निर्माण के लिए वर्षों से आवाज उठती रही लेकिन निर्माण नही हो रहा था।

खड्डा विधायक विवेकानन्द पाण्डेय का प्रयास लाया रंग
सिसवा से खड्डा मार्ग जो पिछले लगभग आठ वर्षो से टूट चुकी थी उस के निर्माण के लिए खड्डा विधायक विवेकानन्द पाण्डेय का प्रयास रंग लाया और इस सड़क चौड़ीकरण और उच्चीकरण के लिए शासन ने 38.84 करोड़ की स्वीकृत देते हुए पहली किश्त के रूप में 9.51 करोड़ रूपये अवमुक्त कर दिया, विधायक विवेकानन्द पाण्डेय की पहल पर प्रदेश सरकार की ओर से क्षेत्र के लोगों के लिए यह किसी उपहार से कम नही है।

Big Breaking- खड्डा विधायक विवेकानन्द पाण्डेय का प्रयास लाया रंग, बनेगी सिसवा से खड्डा जाने वाली सड़क

दो जिले के साथ दो विधान सभा में पड़ती है यह सड़क
11 किमी की सिसवा से खड्डा मार्ग दो जिलों के साथ ही दो विधान सभाओं में पड़ती है, सबया से लेकर गुरली पुल तक 6 किमी महराजगंज जिले के सिसवा विधान सभा में और गुरली पुल के उस पार से 5 किमी कुशीनगर जिले के खड्डा विधान सभा में पड़ता है, इस सड़क की हालत सिसवा विधान सभा में पड़ने वाले सबया से गुरली पुल तक सड़क इस कदर टूट चुकी है कि पता ही नही चलेगी कि आप सड़क पर चल रहे है, हालाकि गुरली पुल से आगे खड्डा विधान सभा में पड़ने वाली सड़क का हिस्सा पूरी तरह पिच है और समय-समय पर रिपेयरिंग भी होती रहती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!