November 2, 2024
माइक्रो फाइनेंस कंपनियों के वसूली एजेंटों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज, कर्ज वसूली के दौरान उत्पीड़न करने का आरोप

महराजगंज। गरीब महिलाओं को कर्ज देकर वसूली के दौरान उत्पीड़न संबंधी शिकायतों के प्रकरण में थाना पुरन्दरपुर में माइक्रो फाइनेंस कंपनियों के वसूली एजेंटों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज हुआ है।

ग्राम सभा मनिकौरा के ग्राम प्रधान की ओर से दर्ज एफ.आई.आर में कहा गया है कि ग्राम सभा की कुछ महिलाओं द्वारा कुछ माइक्रो फाइनेंस कंपनियों से लोन लिया गया है। इन माइक्रो फाइनेंस कम्पनियो के एजेंट आदर्श मिश्रा पुत्र स्व विनोद मिश्रा निवासी लक्ष्मीपुर कुर्मी पट्टी थाना नेबूआ नौरंगिया जिला कुशीनगर, रामेश्वर पुत्र विभूति धारिया निवासी चेहरी थाना कोतवाली जिला महराजगंज तथा कुछ अन्य अज्ञात एजेंटों द्वारा लोन ली हुई महिलाओ को किस्त न देने पर गाली-गालौच करते हुए जान से मारने की धमकी दी जा रही है।

शिकायतकर्ता कौश पुत्र स्व. रामसमुझ की शिकायत पर थाना पुरन्दरपुर में भारतीय दंड संहिता 2023 की धारा 318(4), 336(3), 340(2), 352 और 351(3) के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
जिलाधिकारी अनुनय झा ने कहा है कि महिलाओं के उत्पीड़न की जांच कर कठोर कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!