January 22, 2025
Free Ration Distribution- फ्री राशन के विरतण की डेट आ गयी सामने, जाने गेंहू, चावल के साथ और क्या फ्री मिलेगा इस बार

Free Ration Distribution- The date of distribution of free ration has come, know what else will be free along with wheat and rice this time.

Free Ration Distribution लखनऊ। इस माह में निःशुल्क राशन वितरण Free Ration Distribution की तारीख तय हो गयी है, इस बार सभी राशन कार्डधारकों को गेहूं, चावल के साथ बाजरा भी मिलेगा वही अंत्योदय कार्डधारकों को कम दाम में चीनी भी मिलेगी।

Free Ration Distribution- फ्री राशन के विरतण की डेट आ गयी सामने, जाने गेंहू, चावल के साथ और क्या फ्री मिलेगा इस बार

निःशुल्क राशन का वितरण 15 मार्च से शुरू हो जाएगी और होली के बाद तक यानी 29 मार्च तक वितरण किया जाएगा, जिसमे पात्र गृहस्थी वाले कार्डधारकों को प्रति यूनिट एक किलो गेहू, तीन किलो चावल व एक किलो बाजरा यानी कुल पांच किलो निःशुल्क मिलेंगी।
वही अन्त्योदय राशन कार्डधारकों को 14 किलो गेंहू, 14 किलो चावल के साथ 7 किलो बाजरा यानी कुल 35 किलो राशन मिलेगी, इसके साथ ही अन्त्योदय कार्डधारकों को रियायती दर 18 रुपए किलो के हिसाब से 54 रुपये में जनवरी, फरवरी व मार्च की चीनी भी मिलेगी।

Free Ration Distribution- फ्री राशन के विरतण की डेट आ गयी सामने, जाने गेंहू, चावल के साथ और क्या फ्री मिलेगा इस बार

मोदी के थैले में मिलेगा राशन
इस माह होने वाले राशन वितरण में कार्डधारकों को घर से झोली या थैला लाने की जरूरत नही है, क्यो की शासन के आदेश पर हर दुकानों पर पात्रो को मोदी की गारंटी के थैलो का भी वितरण होगा और उसी थैलो ने राशन दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!