कानपुर। कानपुर में शनिवार देर रात चोर स्कॉर्पियो से बकरे चोरी करके ले गए। बकरीद के त्योहार से 5 दिन पहले कार से बकरा चोरी होने की घटना चर्चा का विषय बनी हुई है। लोगों का कहना है कि बकरीद के मौके पर कुर्बानी के लिए लाए गए बकरों को चोरों ने घात लगाकर चोरी कर लिया। मामला बिधनू थाना क्षेत्र के पश्चिम पारा गांव का है। ग्राम प्रधान के घर के बाहर लगे सीसीटीवी CCTV कैमरे में घटना कैद हो गई। इस मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
बिधनू थाना क्षेत्र के सेन पश्चिम पारा गांव में चोर लग्जरी कार से पहुंचे और 18 बकरे लादकर ले गए। पूरी वारदात ग्राम प्रधान के घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। गांव में रहने वाले व्यापारी चांद बाबू कुरैशी ने बताया कि गुरुवार को सजेती के बाजार से वह 18 बकरे खरीद कर बकरीद के लिए लाए थे। इन बकरों को वह घर के बाहर बांध देता था। लेकिन शुक्रवार की रात बकरे गायब हो गए।
चांद बाबू ने बताया कि जब घर के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में देखा गया,तो देर रात तीन युवक कार से पहुंचे। लग्जरी कार को युवकों ने कमरे के दरवाजे के पास लगा दिया। इसके बाद 5 मिनट के अंदर 18 बकरे कार में भर कर फरार हो गए। सीसीटीवी में चोरों के आने और कार से निकलने का वीडियो दिखाई दे रहा है।
इस मामले में बिधनू थाना में तहरीर दी गई है। लेकिन उसे सेन चौकी भेज दिया गया। पुलिस इस पूरे मामले में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच में जुट गई है। एसीपी ने कहा कि टोल प्लाजा के सीसीटीवी भी चेक करवाए जा रहे हैं। वहां पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है।