Gorakhpur। सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज गोरखपुर के रसायन विज्ञान विभाग द्वारा 20 एवं 21 मार्च 2024 को ‘रिसेन्ट ट्रेन्डस इन केमिक्ल साइन्सेज एण्ड रिसर्च प्रोस्पेक्ट’ विषय पर दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन हो रहा है, 20 मार्च 2024 को कालेज के असेम्बली हाॅल में प्रातः 10ः30 बजे दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का उदघाटन होगा।
आयोजन सचिव डाॅ0 जे0के0 पाण्डेय ने बताया कि उक्त अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में प्रोफेसर पूनम टन्डन कुलपति गोरखपुर विश्वविद्यालय की उपस्थिति रहेगी तथा क्षेत्रीय उच्च अधिकारी प्रोफेसर अश्विनी कुमार मिश्र एवं गोरखपुर विश्वविद्यालय के रसायन विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर यू0एन0 त्रिपाठी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।
संगोष्ठ के संयोजन प्रोफेसर सुभाष पी0डी0 होंगे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता कालेज के प्राचार्य प्रोफेसर सी0ओ0 सैमुअल करेंगे।