सिसवा बाजार-महराजगंज। सिसवा कस्बे स्थित मलवरी स्कूल बेसिक शिक्षा के क्षेत्र में लगातार काम करते हुए क्षेत्र के नौनिहालों को गढ़ने का कार्य कर रहा है, सिसवा नगर के ई रिक्शा बनाने वाले प्रतिष्ठित उद्यमी रितेश जायसवाल के सुपुत्र अथर्व ने अखिल भारतीय स्तर पर कक्षा 6 में प्रवेश हेतु आयोजित होने वाली देश की प्रतिष्ठित संस्था गुरुकुल कुरुक्षेत्र की परीक्षा पास करके प्रवेश प्राप्त किया है, अथर्व मलवरी स्कूल के मेघावी है।
विद्यालय की संचालिका श्रीमती शुभ्रा सिंह जायसवाल ने अथर्व के परिवार जनों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि , इस सफलता के लिए विद्यालय के कुशल शिक्षक व शिक्षिकाओ को श्रेय जाता है , प्रत्येक विद्यार्थी के क्षमता को पहचान कर उस विद्यार्थी को उसके अनुरूप ढालने के लिए विद्यालय परिवार अनवरत प्रयत्नशील रहता है , मलवरी स्कूल के बच्चे लगातार हर साल अच्छा प्रदर्शन कर रहें है, चाहे वो कोई भी क्षेत्र हो ,बच्चों का चतुर्दिक विकास हमारा ध्येय है, हाल ही में विद्यालय के 4 बच्चे सैनिक स्कूल की परीक्षा पास करके विद्यालय का नाम रोशन किये है, ऐसे में अथर्व का गुरुकुल कुरुक्षेत्र में चयन हर्षित करता है साथ ही साथ अन्य सभी विद्यार्थियों को अच्छा करने के लिए प्रेरित करता है, विद्यालय में चलने वाले एक्स्ट्रा क्लास बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार करती है।
इस सफलता के लिए शिक्षिका सत्या जायसवाल, नूरे अफसा, अंकिता व शिक्षक संदीप कुमार, सूरज केशरी आदि ने शुभकामनाएं दीं।