Gorakhpur । सेण्ट ऐण्ड्रयूज़ कॉलेज गोरखपुर 2023-24 में अपना 125वाँ वर्षगाठ मना रहा है। जिसमें वर्ष भर अन्तर महाविद्यालयीय विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा, जिसके क्रम में 11 मार्च, 2024 को अन्तर महाविद्यालयीय क्रिकेट प्रतियोगिता से इसका शुभारंभ हो चुका है। इसी क्रम में अन्तर महाविद्यालयीय क्रिकेट प्रतियोगिता cricket competition का पाचवां लीग मैच आज गोरखपुर विश्वविद्यालय एवं सेण्ट ऐण्ड्रयूज कालेज के बीच खेला गया। जिसमें गोरखपुर विश्वविद्यालय ने सेण्ट ऐण्ड्रयूज कालेज को काँटे की टक्कर मंे 01 रन से पराजित कर टूर्नामेन्ट का पाचवां लीग मैच एवं अपने लीग के तीनों मैच जीतकर फाइनल में प्रवेश किया।
मीडिया प्रभारी प्रोफेसर सुशील कुमार राय ने बताया कि आज के मैच में मुख्य अतिथि के रूप में पधारें क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी, गोरखपुर प्रोफेसर अश्विनी कुमार मिश्र ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया।
आज के मैच में गोरखपुर विश्वविद्यालय की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 111 रन बनाया। गोरखपुर विश्वविद्यालय की तरफ से राजशेखर ने सर्वाधिक 29 रन, अमित यादव ने 13 एवं स्वास्तिक जायसवाल ने 17 रनों का योगदान दिया। सेण्ट ऐण्ड्रयूज कालेज की तरफ से गेंदबाजी करते हुए धीरज ने 3 तथा रोहन ने 02 विकेट लिये। लक्ष्य का पीछा करने उतरी सेण्ट ऐण्ड्रयूज कालेज की टीम 20 ओवर में 07 विकेट खोकर 110 रन ही बना पायी।
सेण्ट ऐण्ड्रयूज कालेज की तरफ से निखिल ने 41 रन, रोहित यादव ने 38 रन एवं राहुल ने 12 रनों का योगदान दिया। गोरखपुर विश्वविद्यालय की तरफ से गेंदबाजी करते हुए डेनिश कुमार 3 तथा अंश एवं शेखर ने 1-1 विकेट प्राप्त किये। आज के मैच में मैन आफ दी मैच का पुरस्कार डेनिश कुमार को प्रदान किया गया। जिन्होंने 3 ओवरों में 21 रन देकर 3 विकेट प्राप्त किया। इन्हें मैन आफ दी मैच का पुरस्कार गोरखपुर विश्वविद्यालय के क्रीड़ा परिषद के सचिव डॉ0 राजवीर सिंह द्वारा प्रदान किया गया।
यह प्रतियोगिता शारीरिक शिक्षा विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर जेवियर मारिया राज एवं डॉ0 जिलाजीत चौधरी की देख-रेख में सकुशल सम्पन्न हुई।
प्रतियोगिता का छठवां लीग मैच सेण्ट ऐण्ड्रयूज कालेज एवं दिग्विजयनाथ डिग्री कॉलेज के बीच कल दिनांक 16 मार्च, 2024 को प्रातः 10ः00 बजे से क्रिकेट ग्राउण्ड पर खेला जायेगा।