Gorakhpur- Final year law students of St. Andrews College got smartphones
Gorakhpur । सेण्ट ऐंड्रयूज कॉलेज गोरखपुर Gorakhpur में स्वामी विवेकानंद युवा सशक्ति करण योजना के अंतर्गत मगंलवार को विधि अंतिम वर्ष सत्र 2022-23 के उत्तीर्ण विद्यार्थियों में स्मार्टफोन का वितरण किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर सी0ओ0 सैमुएल ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सरकार की यह योजना बहोत ही दूरदर्शी है। इस स्मार्टफोन का प्रयोग हमेशा आप सकारात्मक दृष्टि से करना ही इस योजना की सही सार्थकता साबित होगी।
इस कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए स्मार्टफोन वितरण नोडल अधिकारी डॉ0 जे0 पी0 यादव ने वद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा ही आज के युग में ज्ञानवर्जन के लिए स्मार्टफोन का उपयोग काफी मददगार साबित होगा।
स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम को सफल बनाने में जिला प्रशासन से पुरुषोत्तम दास गुप्ता, अपर जिलाधिकारी प्रशासन, नीरज श्रीवास्तव, ई डिस्टिक मैनेजर गोरखपुर, प्रशान्त कुमार श्रीवास्तव, गवर्नमेंट आईटीआई, गोरखपुर ने मार्गदर्शन कर महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
इस दौरान महाविद्यालय के ऐश्वर्य कुमार, प्रियांशु बेन्जमिन एवं सुदीप जेकब वितरण कार्य में अपना सहयोग प्रदान किये।