सिसवा बाजार-महराजगंज। सिसवा बाजार में कटिहार से दिल्ली तक चलने वाली चंपारण हमसफ़र एक्सप्रेस का ठहराव सोमवार से शुरू हो गया, इसी दौरान आयोजित कार्यक्रम में अमृत भारत एक्सप्रेस व जननाययक अप के ठहराव के साथ ही अंडरपास के लिए उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मण्डल के जिला मंत्री प्रमोद जायसवाल ने केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री व सांसद पंकज चौधरी को सम्बोधित एक मांग पत्र सौंपा।
बताते चले कोरोना काल के पहले तमाम एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव सिसवा बाजार रेलवे स्टेशन पर था लेकिन कोरोना काल में ठहराव बंद कर दिया गया ऐसे में सोमवार से सिसवा में हमसफ़र एक्सप्रेस का ठहराव शुरू हो गया, इस दौरान रेलवे स्टेशन परिसर में आयोजित कार्यक्रम में व्यापानी नेता प्रमोद जायसवाल ने केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री व सांसद पंकज चौधरी को सम्बोधित एक मांग पत्र अपर मंडल रेल प्रबंधक को सौंपा।
इस मांग पत्र में उन्होंने लिखा है कि सिसवा नगर बिहार व नेपाल से सीधे जूड़ा हुआ है, यहां का व्यवसाय बिहार रेलवे से ज्यादा निर्भर रहता है, सिसवा बाजार में चीनी मिल सहित अनेक अच्छे-अच्छे स्कूलों का संचालन होता है तथा दूर दराज से शिक्षा ग्रहण के लिए छात्र सिसवा आते हैं एवं सिसवा मण्डी में थोक का कारोबार ज्यादा होता है, जिससे रेलवे को काफी राजस्व का लाभ होता है, यहां पर व्यापारियों एवं लोगों के आवागमन की सुविधा मात्र एक रेलवे की है, अनेक धार्मिक स्थलों को जाने के लिए महराजगंज जनपद से सिसवा रेलवे स्टेशन से ट्रेन पकड़ने के लिए यात्री आते हैं, अभी पिछले दिनों अमृत भारत का सिसवा में ठहराव को लेकर एक प्रतिमण्डल आपसे मिला था इसी क्रम में 15211 जननायक अप एक्सप्रेस का ठहराव पिछले काफी दिनो से रद् कर दिया गया है, इसी रास्ते एक्सप्रेस जाती है, डाउन का ठहराव है लेकिन अप का ठहराव नही है, इस एक्सप्रेस का ठहराव कराने के साथ ही गुरली रमगढ़वा, सबया, चीनी मिल के सामने तथा रेलवे के बगल स्थित रेलवे फाटक बंद होने से काफी जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है, ऐसे में इस जाम को देखते हुए अंडरपास बनवाने की मांग की जाती है।