May 22, 2025
देशभर में मानव सेवा, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे क्षेत्रों में कार्य कर रही, मान्यता

Gorakhpur | देशभर में मानव सेवा, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे क्षेत्रों में कार्य कर रही, मान्यता प्राप्त संस्था, ग़ौसे आज़म फाउंडेशन (GAF) ने गोरखपुर में ज़रूरतमंदों के बीच गरम भोजन वितरित कर, एक बार फिर इंसानियत की मिसाल पेश की।

सेवा कार्य का शुभारंभ GAF के राष्ट्रीय अध्यक्ष, हज़रत सूफ़ी सैफुल्लाह क़ादरी ने स्वयं अपने कर-कमलों से किया। उनके गोरखपुर आगमन पर कार्यकर्ताओं और आम लोगों ने एयरपोर्ट पर फूल-मालाओं और नारों के साथ ज़ोरदार स्वागत किया।
इसके बाद GAF का काफ़िला शहर के विभिन्न हिस्सों—रेलवे स्टेशन, धर्मशाला, काली मंदिर, गोलघर आदि में पहुँचा, जहाँ ज़रूरतमंदों को आदरपूर्वक खाना दिया गया।
इस अवसर पर सूफ़ी सैफुल्लाह क़ादरी ने कहा इंसानियत की सेवा करना ही सूफ़ियों की असली तालीम है। जब तक एक भी व्यक्ति भूखा है, तब तक हमारी ज़िम्मेदारी है कि हम उसकी मदद करें। हमारा मक़सद नफ़रत नहीं, मोहब्बत फैलाना है।

कार्यक्रम में GAF शहर अध्यक्ष समीर अली, मोहम्मद फैज़, रियाज़ अहमद, हाफ़िज़ मोहम्मद शारिक, फरहान हुसैन, तौसीफ खान, मोहम्मद ज़ैद सहित संस्था के कई कार्यकर्ता शामिल हुए। सभी ने देर तक शहर की गलियों और चौक-चौराहों पर घूमकर ज़रूरतमंदों तक भोजन पहुँचाया।
समीर अली ने बताया कि यह सेवा केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि फाउंडेशन की नियमित गतिविधियों का हिस्सा है। संस्था जल्द ही शिक्षा, स्वास्थ्य और रोज़गार के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर कई बड़ी योजनाएँ शुरू करने जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!