June 22, 2025
102 बटालियन NCC शिविर : कैडेट्स को मूलभूत मिलिट्री प्रशिक्षण दिया गया

सिसवा बाज़ार-महराजगंज। 102 यूपी NCC बटालियन गोरखपुर के संयुक्त वार्षिक शिविर के चौथे दिन महराजगंज के 13 विभिन्न कॉलेज से आए हुए कैडेटस प्रशिक्षण ले रहे हैं । प्रशिक्षण गुणात्मक रूप से चल रहा है जिसमें कैडेटो के सर्वांगीण विकास के लिए स्टाफ तथा अन्य अधिकारी गण प्रतिभाग करके कैंप को संपन्न बनाने में लगे हुए हैं।

102 बटालियन NCC शिविर : कैडेट्स को मूलभूत मिलिट्री प्रशिक्षण दिया गया

परमहंस पाल पीजी कॉलेज गुरली सिसवा में चल रहे शिविर में आज प्रातः कालीन सत्र में कैडेटों को ड्रिल एवम शारीरिक प्रशिक्षण सभी पी आई स्टाफ द्वारा दिया गया। इसके बाद कैडेटस के लिए FC (फील्ड क्राफ्ट), BC (बैटल क्राफ्ट) के प्रशिक्षण के साथ साथ मैप रीडिंग और शस्त्र चलाने की कक्षाएं हवलदार रामबालक, रवींद्र, महेश एवम सूबेदार राठी द्वारा चलायी गई । इसके तदुपरांत कैडेट्स को कक्षा शिक्षण कराया गया जिसमें नेतृत्व विकास और NCC के संगठनात्मक ढाचे के विषय बिंदुओं के बारें में ए न ओ लेफ्टिनेंट सर्वजीत, लेफ्टिनेंट संतोष एवम लेफ्टिनेंट अभिषेक साहनी द्वारा बताया गया ।

102 बटालियन NCC शिविर : कैडेट्स को मूलभूत मिलिट्री प्रशिक्षण दिया गया

लेफ्टिनेंट कर्नल मिथुन मिश्रा की देखरेख में गोरखपुर ग्रुप के फायरिंग टीम के चयन की प्रक्रिया में सूबेदार नंदलाल और हवलदार भीम के द्वारा फायरिंग के सही तौर तरीके का प्रशिक्षण और फायरिंग प्रैक्टिस कराई गई । साथ ही साथ 102 बटालियन के चार्ली कंपनी के कैडेट्स को भी नायक सूबेदार एम आर लंका, हवलदार सतीश भगत की देखरेख में फायरिंग अभ्यास कराया गया।

102 बटालियन NCC शिविर : कैडेट्स को मूलभूत मिलिट्री प्रशिक्षण दिया गया

शाम 5:00 बजे से टग ऑफ वार (रस्साकसी) की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे सभी कैडेट्स ने जम कर आनंद उठाया। गर्ल्स और बॉयज़ कैडेट्स की चार चार टीमों ने उत्साह और जोश के साथ प्रतिभाग किया जिसमे में से गर्ल्स कैडेट्स की अल्फा कंपनी और बॉयस कैडेट्स की ब्रावो कम्पनी विजेता रही । सभी कैडेट्स का उत्साह वर्धन करने के लिए लगभग 600 कैडेट्स में आइसक्रीम का वितरण कराया गया ।
दिन के आखिर में सायं 7:00 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें राधा कुमारी इंटर कॉलेज ठूठीबारी महराजगंज के कैडेट्स ने प्रस्तुति देकर शिविर में उपस्थित लोगों से खूब तालियाँ बटोरी।

102 बटालियन NCC शिविर : कैडेट्स को मूलभूत मिलिट्री प्रशिक्षण दिया गया

जिसकी भूरि भूरि प्रशंसा कमांडिंग ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल अभिषेक मानसिंह ने करते हुएं कहा कि सांस्कृतिक मंचन से कैडेट्स के सामाजिक जीवन सुदृढ़ होते हैं और आत्मविश्वास बढ़ता है।
इसी क्रम में ले० कर्नल मिथुन मिश्रा ने बताया कि सांस्कृतिक कार्यक्रम कैडेट्स में मनोरंजन के साथ ही बौद्धिक विकास एवं शारिरिक क्षमता को भी बढ़ाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!