June 22, 2025
102 बटालियन NCC का शिविर: कैडेट्स को नेविगेशन एवं विभिन्न हथियारों के बारें में मिला प्रशिक्षण

सिसवा बाजार-महराजगंज। 102 यूपी NCC बटालियन गोरखपुर के संयुक्त वार्षिक शिविर के पांचवें दिन आज सभी कैडेट्स को CO और AO साहब के देख रेख में सुबह की पाली में ड्रिल की तरकीब के साथ-साथ मानसिक एवं शारीरिक मजबूती का प्रशिक्षण दिया गया।

102 बटालियन NCC का शिविर: कैडेट्स को नेविगेशन एवं विभिन्न हथियारों के बारें में मिला प्रशिक्षण

तत्पाश्चात् 7.62mm राइफल, 5.56 mm INSAS राइफल को खोलना और जोड़ना, नेविगेशनल के असूल के बारे मे पी आई स्टाफस द्वारा विस्तृत जानकारी दी गई। उसके उपरांत कैडेट्स को व्यक्तित्व विकास और नेतृत्व की क्षमता को पहचानने और उसको बड़ाने के बारें में कैम्प कमांडेंट और डिप्टी कैम्प कमांडेंट के साथ मिलकर एन ओ द्वारा सिखाया गया जिसमे कैडेट्स भी उत्साहित दिखे । साथ ही साथ फ्लैग एरिया की साज सज्जा और क्वार्टर गार्ड की तैयारी कैडेट्स ने सूबेदार के के सिंह, हवलदार पिंटू सिंह, CTO श्रेयांशा और GCI अरुंधति यादव के देख रेख में किया।

102 बटालियन NCC का शिविर: कैडेट्स को नेविगेशन एवं विभिन्न हथियारों के बारें में मिला प्रशिक्षण

लेफ्टिनेंट कर्नल मिथुन मिश्रा की देखरेख में गोरखपुर ग्रुप के फायरिंग टीम के चयन की प्रक्रिया में आज फायरिंग टीम के सदस्य सभी 27 कैडेट्स को लाइंग एवं नीलिंग पोजीशन से फायरिंग प्रैक्टिस सूबेदार नंदलाल और हवलदार भीम के द्वारा दिलाई गई । साथ ही साथ 102 बटालियन के डेल्टा कंपनी के कैडेट्स को भी नायक सूबेदार एम आर लंका, हवलदार सतीश भगत की देखरेख में फायरिंग अभ्यास कराया गया।

102 बटालियन NCC का शिविर: कैडेट्स को नेविगेशन एवं विभिन्न हथियारों के बारें में मिला प्रशिक्षण

शाम 5:00 बजे से लेo कर्नल अभिषेक मान सिंह व लेo कर्नल मिथुन मिश्रा की देख रेख में कंपनी वाइज़ QUIZ प्रतियोगिता लेo संजय कुमार शर्मा ने लेफ्टिनेंट विनित और लेफ्टिनेंट सतीश के साथ मिलकर करवाई जिसमे सभी टीमों ने कड़ा मुक़ाबला किया और अंतत: अल्फा कंपनी ने प्रथम और चार्ली कंपनी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
इसी प्रतियोगिता के दौरान CO सर और AO सर ने अन्य उपस्थित कैडेटस से भी कई प्रश्न पूछा और सही जवाब देने वाले कैडेटस को ईनाम देने की झड़ी लगा दी जिससे कैड्टो में उत्साह बड़ गया।
संध्याकाल 7:00 बजे से राजीव गांधी पी जी कॉलेज और दलसिंगार इंटरमीडिएट कॉलेज के बच्चो ने संस्कृति कार्यकर्मों की प्रस्तुति कर सभी का मन मोह लिया।

बकार्यकम के अंत में लेo कर्नल अभिषेक मान सिंह ने कार्यकर्मों की प्रस्तुति पर कहा कि NCC, कैडेट को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने के लिए भी विभिन्न प्रकार से मंच प्रदान करती हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!