Gorakhpur- Golden opportunity for women candidates, admission in fashion designing course starts in St. Andrews College
Gorakhpur। सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज गोरखपुर में केवल महिला अभ्यर्थियों हेतु कम्प्यूटर ऐडेड फैशन डिजाइनिंग, हाबी कोर्स, डेªस डिजाइनिंग, स्केचिंग, स्टिचिंग, इम्ब्रायडरी, पेन्टिंग, साफ्ट-टायज़, मेहन्दी, कुकरी तथा बेकरी में समर स्पेशल कोर्सेज, शार्ट टर्म 03 माह से लेकर 01 से 02 वर्ष का प्रशिक्षण एवं प्रमाण-पत्र प्राप्त करने की इच्छुक छात्राएं फैशन डिजाइनिंग डिपार्टमेन्ट की इंचार्ज सुश्री सबा नाजनीन से कालेज में कला संकाय गर्ल्स कामन रूम में स्थित फैशन डिजायनिंग कार्यालय से विस्तृत जानकारी प्राप्त कर अपना पंजीकरण करवा ले।
इसके अतिरिक्त अपना बुटिक एवं व्यवसाय खोलने में इच्छुक अभ्यर्थी भी 03 माह के बुटिक प्रोजेक्ट में सर्टिफिकेट कोर्स कर सकती हैं। साथ ही साथ उपरोक्त कोर्सेज हेतु एक वर्षीय व दो वर्षीय डिप्लोमा एवं सर्टिफिकेट कोर्स भी करवाये जा रहे हैं। पंजीकरण दिनांक 14-03-2024 से 15-04-2024 तक किसी भी कार्य दिवस में 11ः00 से 03ः00 बजे तक निर्धारित आवेदन पत्र को भर कर करवाया जा सकता हैं। कक्षाएं 15 अप्रैल, 2024 से प्रारम्भ होंगी।