July 27, 2024
Gorakhpur- सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना पुरूष इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर का हुआ उद्घाटन

Gorakhpur। सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज गोरखपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना पुरूष इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन मेवातीपुर, मलिन बस्ती, गोरखपुर में आज 13 मार्च से 19 मार्च, 2024 तक किया गया है।
ाआज प्रथम दिन औपचारिक उद्घाटन में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित कार्यक्रम समन्वयक, राष्ट्रीय सेवा योजना, दी0द0उ0 गोरखपुर विश्वविद्यालय, गोरखपुर डॉ0 ओ0पी0 सिंह ने कहा कि स्वयंसेवकों को इस सात दिवसीय विशेष शिविर में सातों दिनों तक ऐसा काम करें की यह एक मिशाल साबित हो जिससे समाज और देश का अधिक से अधिक भला हो सके।

Gorakhpur- सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना पुरूष इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर का हुआ उद्घाटन

Gorakhpur- Seven-day special camp of National Service Scheme Men’s Unit inaugurated at St. Andrews College

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर सी0ओ0 सैमुएल ने राष्ट्रीय सेवा योजना के आदर्श वाक्य ‘नाट मी बट यू’ को याद दिलाते हुए कहा कि आपको स्वयं से पहले दूसरों के बारे में सोचना चाहिए। उन्होने बताया कि स्वार्थ को छोड़कर ईमानदारीपूर्वक कार्य करंे जिससे समाज और देश का अधिक से अधिक भला हो सके।
विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर सुभाष पी0डी0 ने कहा कि आज के समय में स्वंयसेवकों का मुख्य काम सेवा-भाव होना चाहिए जो आपको समाज में अलग पहचान दिलायेगा।

Gorakhpur- सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना पुरूष इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर का हुआ उद्घाटन

राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर मो0 तनवीर आलम ने कार्यक्रम का संचालन तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्दश्य व लक्ष्य पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम अधिकारी डॉ0 अरविन्द कुमार सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना सामुदायिक सेवा से व्यक्तित्व के विकास का एक सशक्त माध्यम है।
कार्यक्रम का प्रारंभ कालेज के प्राचार्य प्रोफेसर सी0ओ0 सैमुएल ने प्रार्थना पढ़ कर की तत्पश्चात अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ व भेंट प्रदान कर किया गया।

प्रातः काल स्वयंसेवकों ने प्रार्थना के पश्चात शिविर स्थल की सफाई की तथा पौधों में पानी डाला। उसके पश्चात कार्यक्रम अधिकारी प्रो0 मो0 तनवीर आलम एवं डॉ0 अरविन्द कुमार सिंह द्वारा उन्हें योग प्रशिक्षण दिया गया। स्वयंसेवकों ने कार्यक्रमों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया तथा व्यक्तिगत अनुभव बाँटे। तत्पश्चात टोलियां बनाई गई, टोलियों को कार्य बताया गया। सांयकाल बौद्धिक सत्र में प्रोफेसर सुभाष पी0डी0 ने पर्यावरण संरक्षण पर व्याख्यान दिया।
इस अवसर पर आदित्य पाण्डेय, आदर्श दुबे, प्रांजल गौतम, विशाल, आशीष, अनुप सहित वरिष्ठ स्वयंसेवक निखिल दुबे व कालेज की कुल 100 स्वयंसेवक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!