July 27, 2024
Gorakhpur News-दृष्टबाधित छात्रावास मे हुआ कम्बल का वितरण, ठण्ड मे जरुरतमंदों की सेवा करना पुण्य का कार्य-सत्या पाण्डेय

Gorakhpur News-Distribution of blankets in visually impaired hostel, serving the needy in cold is an act of virtue – Satya Pandey.

Gorakhpur गोरखपुर। सामाजिक संगठन युवा जनकल्याण समिति गोरखपुर Gorakhpur द्वारा चलाए जा रहे हैं शीतकाल में महाभियान गर्म कपड़ा बैंक के अन्तर्गत दिनांक 11 जनवरी दिन वृहस्पतिवार को कार्मल रोड पाण्डेहाता पुलिस चौकी समिप राजकीय दृष्टबाधित छात्रावास के बच्चों में कम्बल तथा बिस्कीट का वितरण किया गया।

Gorakhpur News-दृष्टबाधित छात्रावास मे हुआ कम्बल का वितरण, ठण्ड मे जरुरतमंदों की सेवा करना पुण्य का कार्य-सत्या पाण्डेय

कम्बल वितरण के दौरान नर सेवा नारायण सेवा के उद्देश्य परक युवा जनकल्याण समिति सत्र 2024 मे जनवरी माह के प्रारम्भ से ही गोरखपुर महानगर के विभिन्न स्थानों पर पहुँचकर गर्म कपड़ा,कम्बल आदि वितरण करने का सेवा कार्य कर रही है. इसी क्रम मे दृष्टबाधित विद्यालय के छात्रावास पहुंच कर कार्यक्रम की मुख्य अतिथि गोरखपुर की पूर्व महापौर डॉक्टर सत्या पाण्डेय के हाथों कम्बल बिस्कीट बंटवाने का संगठन ने नेक कार्य किया, वितरण से पूर्व कार्यक्रम का शुभारम्भ बच्चों व पदाधिकारियों ने श्री हनुमान चालिसा का पाठ कर किया।

Gorakhpur News-दृष्टबाधित छात्रावास मे हुआ कम्बल का वितरण, ठण्ड मे जरुरतमंदों की सेवा करना पुण्य का कार्य-सत्या पाण्डेय

इस दौरान मुख्य अतिथि पूर्व महापौर डा. सत्या पाण्डेय ने कहा कि संगठन निरंतर समाज सेवा के क्षेत्र में कार्य कर रही है और जिस प्रकार से प्रचंड ठंडी में युवा जनकल्याण समिति ने जरूरतमंदों के तन ढकने का बीड़ा उठाया है यह अत्यन्त सराहनीय है और जनसेवार्थ के लिए बनी यह संगठन विगत एक दशक से लोगों की सेवाएं विभिन्न प्रकार से करने के लिए तत्पर है।

Gorakhpur News-दृष्टबाधित छात्रावास मे हुआ कम्बल का वितरण, ठण्ड मे जरुरतमंदों की सेवा करना पुण्य का कार्य-सत्या पाण्डेय

संगठन संरक्षक ज्योतिषाचार्य पंडित बृजेश पाण्डेय ने कहा कि संगठन के युवा साथियों का कठिन परिश्रम लगन समाज के उन जरुरतमंदों तक गर्म कपड़ा पहुँचाने का कार्य कर रही है जिससे इस गलन रुपी ठंडक में सेवायें काम आ सके. गर्म कपड़ा बैंक आज अपने आप में ही गोरखपुर क्षेत्र में परचम लहरा रहा है और सामर्थ्यनुसार समय-समय पर असहायों की सेवा करने के लिए अग्रणी है।

कार्यक्रम का संचालन कर रहे संगठन अध्यक्ष कुलदीप पाण्डेय ने कहा कि हम सभी युवाओं का सौभाग्य है की जरूरतमंदों की किसी न किसी प्रकार से सेवा करने के काम में सहभागी बन पा रहे हैं, हमारा प्रयास सदैव ऐसे ही बना रहे और जरुरतमंदों की सेवा के लिए सदैव अग्रसर रहें।
कार्यक्रम की अध्यक्षता संगठन के संरक्षक व संस्थापक ज्योतिषाचार्य पंडित बृजेश पाण्डेय ने तथा संचालन संगठन अध्यक्ष युवा समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय द्वारा किया गया. कार्यक्रम के संयोजक राजेश शंकर श्रीवास्तव का योगदान रहा तथा छात्रावास के प्रभारी रविकांत पाण्डेय की उपस्थिति में कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

कार्यक्रम में मुख्य रुप से राजेश श्रीवास्तव, राजकुमार जायसवाल, नितिन श्रीवास्तव,मिन्नत गोरखपुरी,आदित्य जायसवाल शिवा, आसिया सिद्दकी, मनोज कुमार, आकिब अंसारी, जलालुद्दीन कादरी, मयंक चौधरी आदि लोगों ने सहभागिता दिखाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!