October 17, 2024
Gorakhpur News - हर्षोल्लास के साथ मनाया गया राष्ट्रीय सेवा योजना का स्थापना दिवस

Gorakhpur। स्थानीय महानगर स्थित सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में आज मंगलवार को राष्ट्रीय सेवा योजना का स्थापना दिवस मनाया गया जिसके अन्तर्गत एक व्याख्यान एवं स्वच्छता पर शपथ दिलाया गया।

इस कार्यक्रम में डॉ0 अरविन्द कुमार सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना, भारत सरकार की एक स्वैच्छिक सार्वजनिक सेवा योजना है। इसका मकसद युवाओं में सामाजिक जिम्मेदारी और सामुदायिक सेवा के माध्यम से विद्यार्थियों के व्यक्तिव का विकास करना है।

Gorakhpur News - हर्षोल्लास के साथ मनाया गया राष्ट्रीय सेवा योजना का स्थापना दिवस

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रोफेसर एन0के0 श्रीवास्तव ने कहा कि शैक्षणिक संस्थानों में स्वैच्छिक राष्ट्रीय सेवा के विचार पर 1950 में केन्द्रीय शिक्षा सलाहकर बोर्ड पर विचार किया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना की शुरूआत वर्ष 1969 में गांधी जी के जन्म शताब्दी वर्ष के दौरान की गयी थी। राष्ट्रीय सेवा योजना के तीन मुख्य घटक है – छात्र युवा, शिक्षक एवं समुदाय। राष्ट्रीय सेवा योजना के बारे में विस्तार से बताया।

Gorakhpur News - हर्षोल्लास के साथ मनाया गया राष्ट्रीय सेवा योजना का स्थापना दिवस

इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर अरविन्द कुमार सिंह, प्रोफेसर ई0सी0दास, डॉ0 रोहित श्रीवास्तव ने शपथ दिलाते हुए स्वच्छता के प्रति स्वयंसेवकों को जागरुक किया एवं स्वयंसेवकों के साथ खुद सफाई अभियान में बढ़-चढ़कर भाग लिया तथा महाविद्यालय परिसर की साफ-सफाई की।
कार्यक्रम में रा0से0यो0 के भास्कर पाण्डेय, दिव्यांश दुबे, यशी श्रीवास्तव, रश्मि पाण्डेय, पीयूष दीक्षित, अंकिता गुप्ता, आकाश मिश्रा सहित सभी स्वयंसेवको / स्वयंसेविकाओं की उपस्थिति रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!