Gorakhpur। स्थानीय महानगर स्थित सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज अपने स्थापना का 125वाँ वर्षगांठ मना रहा है। इस उपलक्ष्य में अन्तर्महाविद्यालयीय विभिन्न कार्यक्रमों एवं प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा हैं। इसी क्रम में आज मंगलवार को “शिक्षा में प्रौद्योगिकी का भविष्य” विषय पर अन्तर्महाविद्यालयीय निबन्ध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन प्रातः 11ः00 बजे से केन्द्रीय ग्रन्थालय में किया गया।
इस निबन्ध लेखन प्रतियोगिता में सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज सहित डी0ए0वी0, चन्द्रकांति रमावती, डी0वी0एन0डी0सी0, एम0पी0 कालेज जंगल धूसड़, सेण्ट जोसफ कालेज फार वुमेन, एम0जी0पी0जी0 कालेज के 55 प्रतिभागी इसमें सम्मिलित हुए।
इस प्रतियोगिता में मुख्य के रूप में अतिथि प्रोफेसर सुभाष पी0डी0 अध्यक्ष, रसायन शास्त्र विभाग व विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर शेखर वर्मा अध्यक्ष, अंग्रेजी विभाग मौजूद रहें। इसके साथ ही प्रोफेसर मनोज कुमार, प्रोफेसर बी0डी0पी0 सिंह, प्रोफेसर राहुल श्रीवास्तव, प्रोफेसर दीपक सिंह, प्रोफेसर गौरव श्रीवास्तव, प्रोफेसर एम0एच0 खान, प्रोफेसर अमित मसीह की गरिमामयी उपस्थिति रही।
इस प्रतियोगिता के समन्वयक प्रोफेसर अनन्त कीर्ति तिवारी तथा सह-समन्वयक प्रोफेसर सीमा शेखर और सदस्य के रूप में प्रोफेसर तनवीर आलम, प्रोफेसर एम0 एन्टोक्लेवर, डॉ0 रश्मि प्रभा शुक्ला, डॉ0 पूजा आनन्द, डॉ0 नेहा शुक्ला रही।
इस निबन्ध लेखन प्रतियोगिता का परिणाम समाचार पत्र के माध्यम से बाद में सूचित किया जायेगा।