Gorakhpur। स्थानीय महानगर स्थित सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज अपने स्थापना का 125वाँ वर्षगांठ मना रहा है। इस उपलक्ष्य में अन्तर्महाविद्यालयीय विभिन्न कार्यक्रमों एवं प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा हैं। इसी क्रम में आज चौथे दिन सोमवार को प्रातः 11ः00 बजे फुटबॉल ग्राउण्ड पर अन्तर्महाविद्यालयीय फुटबॉल प्रतियोगिता का 5वां मैच दिग्विजय नाथ पी0जी0 कॉलेज और एम0पी0 कालेज, जंगल धूषण के बीच खेला गया ।
मीडिया प्रभारी प्रोफेसर सुशील कुमार राय ने बताया कि आज के मैच में दिग्विजय नाथ पी0जी0 कॉलेज की टीम ने एम0पी0 कालेज, जंगल धूषण को 2-0 के अन्तर से पराजित किया। दिग्विजय नाथ पी0जी0 कॉलेज की तरफ से अच्छे खेल का प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम को जीत दिलाने में राहुल और रोहन ने 1-1 गोल का योगदान दिया। एम0पी0 कालेज, जंगल धूषण की तरफ से अच्छे खेल का प्रदर्शन युवराज, सचिन और सत्यम ने किया।
आज का लीग मैच शारिरिक शिक्षा विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर जेवियर मारिया राज और डॉ जिलाजीत चौधरी की देख – रेख में सकुशल संपन्न हुआ। मैच रेफरी के रूप में गोरखपुर फुटबॉल एसोसिएशन की तरफ से संजय साहनी, विकास कुमार, मो नसीम और मेहताब अहमद ने अपने दायित्व का बखूबी निर्वहन किया।
इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर सी0ओ0 सैमुएल सहित कॉलेज के सभी शिक्षकों, विद्यार्थियों और कर्मचारियों की उपस्थिति रही।
24 सितम्बर, 2024 को फुटबॉल प्रतियोगिता का 6वां मैच दी0द0उ0 गोरखपुर विश्वविद्यालय, गोरखपुर और सेंट ऐंड्रयूज कॉलेज के बीच सुबह 11ः00 बजे से खेला जायेगा।