December 22, 2024
Gorakhpur News- बिशप की अध्यक्षता में गोरखपुर डीनरी की बैठक सम्पन्न

Gorakhpur News- Meeting of Gorakhpur Deanery concluded under the chairmanship of Bishop.

Gorakhpur। सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज गोरखपुर के कमेटी हॅाल में 5 मई, 2024 की शाम गोरखपुर डीनरी की एक महत्त्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता बिशप राईट रेव्ह0 मारिस एडगर दान ने किया। इस बैठक में लखनऊ डायोसिस (सी0एन0आई0) के उपाध्यक्ष, गोरखपुर डीनरी के डीन एवं सेण्ट जॉन्स चर्च, बशारतपुर, गोरखपुर के प्रेसबिटर इन्चार्ज रेव्ह रौशन लाल, गोरखपुर डीनरी के सभी चर्चाे के पादरी, सचिव एवं कोषाध्यक्ष, गोरखपुर डीनरी के समस्त स्कूल-कॉलेज के प्रबन्धक, प्राचार्य, प्रधानाचार्य सहित लखनऊ डायोसिस (सी0एन0आई0) के अरूण पॉल एवं राजीव प्रसाद की उपस्थिति रही।

बैठक की शुरूआत रेव्ह संजय विंसेन्ट की प्रार्थना से हुई। तत्पश्चात अध्यक्षता कर रहे बिशप राईट रेव्ह0 मारिस एडगर दान का कॉलेज के प्राचार्य एवं सचिव प्रो0 सी0ओ0 सैमुएल ने बुके देकर स्वागत एवं सम्मान किया।
बैठक में उपस्थित प्रबन्ध-तंत्र से सम्बंधित सभी पदाधिकारियों ने गोरखपुर डीनरी की विभिन्न समस्याओं पर विचार-विमर्श किया। बिशप ने उपस्थित सभी पदाधिकारियों से कहा कि आप सभी आपस में सामन्जस्य बैठाकर एवं मिलजुल कर विभिन्न समस्याओं के समाधान का प्रयास करें।
इस बैठक में उपस्थित सभी अतिथियों के प्रति आभार ज्ञापन कॉलेज के प्राचार्य एवं सचिव प्रोफेसर सी0ओ0 सैमुएल ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!