Maharajganj- Painful death of a young man due to lightning, the young man was playing cricket.
Maharajganj पनियरा-महराजगंज। आज अचानक हुई हल्की बारिश के दौरान आकाशीय बिजली की चपेट मे आने से क्रिकेट खेल रहे 18 वर्षीय मन्नू बुरी तरह से झुलस गया और दर्दनाक मौत हो गई जब कि अन्य साथी बाल-बाल बच गये।
मिली जानकारी के अनुसार पनियरा क्षेत्र के ग्राम सभा मुजुरी में 18 वर्षीय मन्नू पुत्र अमरनाथ जो एक इण्टर कालेज में 12वीं का छात्र था, आज गांव के बाहर खेत में अपने कुछ साथियों के साथ क्रिकेट खेल रहा था, दोपहर लगभग 11ः30 बजे अचानक हल्की बारिश के साथ आकाशीय बिजली मन्नू के ऊपर गिर गया, जिससे घटना स्थल पर मन्नू बुरी तरह से झुलस गया, वहीं क्रिकेट खेल रहे अन्य युवक बाल बाल बच गए।
हादसे के बाद परिजन आनन-फानन में इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पनियरा लाया गया जहां चिकित्सकों ने गंभीर रूप से झूलसे युवक को मृत घोषित कर दिया।