December 22, 2024
Gorakhpur News - सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज में ‘डाक सेवाओं का समर्थन’ विषय पर राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा कार्यक्रम का हुआ आयोजन

Gorakhpur News – National Service Scheme organized a program on the topic of ‘Support to Postal Services’ at St. Andrews College

Gorakhpur। स्थानीय महानगर स्थित सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज में ‘डाक सेवाओं का समर्थन’ विषय पर राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा आज बुधवार को एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रोफेसर ए0के0 जायसवाल, गणित विभाग, सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज रहे।
मुख्य अतिथि ने कहा कि भारत में डाक सेवा की व्यवस्था 1766 में लार्ड क्लाईव द्वारा भारत में की गयी और इससे 1774 में वारेन हेस्टिंग्स द्वारा विकसित किया गया था। उन्होने डाक सेवा के समर्थन में विस्तार से बताया।

Gorakhpur News - सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज में ‘डाक सेवाओं का समर्थन’ विषय पर राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा कार्यक्रम का हुआ आयोजन

कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर अरविन्द कुमार सिंह ने बताया कि डाक व्यवस्था सरकार की एक सशक्त व्यवस्था है। आज डाकघरों से आधार कार्ड, बैंकिग व्यवस्था, पार्सल आदि संचालित हो रहे है। आज भी लोगों की डाक व्यवस्था पर विश्वास बना हुआ है। सरकारी योजनाओं को क्रियान्वित करने में मुख्य भूमिका भारतीय डाक का है।

Gorakhpur News - सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज में ‘डाक सेवाओं का समर्थन’ विषय पर राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा कार्यक्रम का हुआ आयोजन

कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर (श्रीमती) ई0सी0 दास ने किया। अंत मे कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर अरविन्द कुमार सिंह ने सभी अतिथियों के प्रति आभार ज्ञापित किया।
इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी डॉ0 रोहित श्रीवास्तव, राष्ट्रीय सेवा योजना के भास्कर पाण्डेय, दिव्यांश दुबे, यशी श्रीवास्तव, रश्मि पाण्डेय, पीयूष दीक्षित, अंकिता गुप्ता, आकाश मिश्रा सहित सभी स्वयंसेवको / स्वयंसेविकाओं की उपस्थिति रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!