September 13, 2024
सेंट जोसेफ्स स्कूल सिसवा में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ मनाया गया शिक्षक दिवस

सिसवा बाजार-महराजगंज। भारत के महान शिक्षाविद ,भारत रत्न सुशोभित राष्ट्रपति सर्वपल्ली डॉ राधाकृष्णन का जन्मदिन’ शिक्षक दिवस’ के रूप सिसवा नगर पालिका के स्थानीय विद्यालय सेंट जोसेफ्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बड़े ही धूमधाम के साथ आज गुरुवार को मनाया गया।
विद्यालय के चेयरमैन ओ ए० जोसेफ, सह संचालक रीबीन जोसेफ,प्रधानाचार्य बैजू चेरियन,उप प्रधानाचार्य शिवेंद्र कुमार सिंह ,इंचार्ज धनंजय मिश्र, मुन्ना पांडे,प्रेमसागर चौबे व अंग्रेजी प्रवक्ता फणीन्द्र कुमार मिश्र ने दीप प्रज्ज्वलित करके डॉ० सर्वपल्ली राधाकृष्णन की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया । इसके बाद केक काटकर शिक्षक दिवस कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।

सेंट जोसेफ्स स्कूल सिसवा में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ मनाया गया शिक्षक दिवस

शिक्षक दिवस के इस पावन अवसर शिक्षकों के सम्मान में विद्यालय के मेधावी छात्र/ छात्राओं ने मनमोहक गीत,भाषण,सामाजिक एकांकी और नृत्य का अदभुत एवं उत्कृष्ट प्रदर्शन करके सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
इस अवसर पर विद्यालय के चेयर मैन ओ ए जोसेफ ने कहा कि शिक्षक एक कुम्हार की तरह बच्चों के व्यक्तित्व को गढ़ता है और एक दीपक की तरह जलकर विद्यार्थियों की अज्ञानता का अंधकार दूर करता है। गुरुजनों का सम्मान करने से व्यक्तित्व में निखार आता है क्योंकि गुरु ईश्वर का स्वरूप होता है।।
विद्यालय के अंग्रेजी प्रवक्ता फणींद्र कुमार मिश्र ने कहा कि भारत में प्राचीन समय से ही गुरु व शिष्य के अदभुत संबंध की परंपरा चली आ रही है क्योंकि हम कुछ भी कर लें ,जीने का असली सलीका हमें शिक्षक ही सिखाते हैं। सही मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करतेहै।

सेंट जोसेफ्स स्कूल सिसवा में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ मनाया गया शिक्षक दिवस

इस अवसर पर विद्यालय के राजकुमार सिंह,ऑफिस इंचार्ज भुनेश्वर मिश्र ,अनिल पांडे, अवनीश मिश्र, फणींद्र मिश्र,पीयूष त्रिपाठी, पुंडरीक गुप्ता, संतोष वर्मा,सतीश त्रिपाठी, अजीत बारीक ,गंगा दुबे,अमृता पाठक,मनीष श्रीवास्तव, तमजिद अली,राधेश्याम,भुवाल गुप्ता, मंशा गुप्ता,मनोरमा जायसवाल, अनूप रौनियार ,वर्षा जायसवाल, रंजना त्रिपाठी,पूर्णिमा शाही, ओम प्रकाश वर्मा, वीरेंद्र त्रिपाठी , दीपु सर,सतीश सर,संजीव कुमार, संजय गुप्ता , अशोक पांडे , सिनसी पीटर,ए०बी०वाई० सर, नीतेश श्रीवास्तव, अवनीश मिश्र, ललितेश गुप्ता,रमा श्रीवास्तव, श्रूति,स्नेहा, बिंसी चाको व मनोज सहित विद्यालय के तमाम छात्र /छात्राएं उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!