September 13, 2024
Gorakhpur News - देश भर के शिक्षकों की विभिन्न मांगो एवं समस्याओं को लेकर सेण्ट ऐण्ड्रयूज कालेज के शिक्षकों ने बांह पर काली पट्टी बांधकर किया शैक्षणिक कार्य

Gorakhpur। अखिल भारतीय विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय शिक्षक महासंघ (AIFUCTO) और उ0प्र0 विश्वविद्यालय महाविद्यालय शिक्षक संघ (FUPUCTA) के आह्वान पर आज 05 सितम्बर, 2024 शिक्षक दिवस के अवसर पर पुरानी पेंशन की बहाली तथा एन0पी0एस0 एवं यू0पी0एस0 तथा देश भर के शिक्षकों की विभिन्न मांगो एवं समस्याओं को लेकर सेण्ट ऐण्ड्रयूज कालेज के शिक्षकों ने बांह पर काली पट्टी बांधकर शैक्षणिक कार्य किया और सभी मांगो को लेकर विरोध प्रदर्शन किया।

Gorakhpur News - देश भर के शिक्षकों की विभिन्न मांगो एवं समस्याओं को लेकर सेण्ट ऐण्ड्रयूज कालेज के शिक्षकों ने बांह पर काली पट्टी बांधकर किया शैक्षणिक कार्य

काॅलेज शिक्षक संघ के अध्यक्ष प्रोफेसर सुशील कुमार राय ने बताया कि आज के इस धरना-प्रदर्शन में प्रोफेसर शेखर वर्मा, प्रोफेसर एस0डी0 शर्मा, प्रोफेसर एम0एच0 खान, प्रोफेसर पी0डी0 सुभाष, प्रोफेसर अनन्त कीर्ति तिवारी, प्रोफेसर मनोज कुमार, प्रोफेसर राशिद तनवीर, प्रोफेसर बी0डी0पी0 सिंह, प्रोफेसर विजय प्रकाश श्रीवास्तव, प्रोफेसर शमसाद अहमद खान, प्रोफेसर एम0एन्टो क्लेवर, प्रोफेसर श्रीमती सुषमा जाॅन, प्रोफेसर के0बी0 गुप्ता, प्रोफेसर रविन्द्र कुमार, प्रोफेसर अनुग्रह तिवारी, प्रोफेसर दीपक सिंह, प्रोफेसर ए0के0 जायसवाल, प्रोफेसर जे0के0 पाण्डेय, प्रोफेसर सीमा शेखर, प्रोफेसर निधि लाल, प्रोफेसर ई0सी0 दास, प्रोफेसर गौरव श्रीवास्तव, प्रोफेसर अमित मसीह, प्रोफेसर सी0 विजय कुमार, प्रोफेसर अरविन्द कुमार सिंह, प्रोफेसर रोहित श्रीवास्तव, डाॅ0 अर्चना श्रीवास्तव, डाॅ0 आइजेक एल0 मैथ्यू सहित काॅलेज के सभी शिक्षकों की सहभागिता रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!