February 24, 2025
Gorakhpur News - राष्ट्रीय सेवा योजना पुरूष इकाई के सप्त दिवसीय विशेष शिविर का हुआ समापन, स्वयंसेवकों को किया गया सम्मानित

Gorakhpur। स्थानीय महानगर स्थित सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना के पुरूष इकाई द्वारा सप्त दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन दिनांक 18 फरवरी से 24 फरवरी, 2025 तक आयोजित था, जिसका आज सोमवार को समापन किया गया।

Gorakhpur News - राष्ट्रीय सेवा योजना पुरूष इकाई के सप्त दिवसीय विशेष शिविर का हुआ समापन, स्वयंसेवकों को किया गया सम्मानित

प्रातः काल स्वंय सेवकों द्वारा “पंच प्रण” पर रैली निकाली गई तथा काॅलेज प्रांगण की साफ-सफाई की गई समापन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर सी0 ओ0 सैमुअल ने स्वयंसेवकों को सप्त दिवसीय शिविर के आयोजन की बधाई दी।

Gorakhpur News - राष्ट्रीय सेवा योजना पुरूष इकाई के सप्त दिवसीय विशेष शिविर का हुआ समापन, स्वयंसेवकों को किया गया सम्मानित

उन्होने स्वयंसेवकों का आहवान करते हुये कहा कि आप सभी लोगो को सही समय का सदुपयोग करने का प्रशिक्षण मिल गया है, अब आप अपने अनुभव और विद्वानो द्वारा दिये गए ज्ञान का प्रयोग करके कालेज, समाज और देश का नाम रौशन करें। आपको तय करना है कि कैसे आप इस विशेष शिविर मे प्राप्त ज्ञान और अनुभव का अपने जीवन में प्रयोग करेगें। उन्होनें कहा की प्रशिक्षण के उपरान्त आप सबसे यह उम्मीद है कि आप समाज में जाये और मानवता के प्रति जिम्मेदारी को पूरा करें। सामाजिक कार्योे के साथ ही साथ अध्ययन के क्षेत्र में भी आप आगे बढ़े क्योंकि एक शिक्षित व्यक्ति बेहतर जिन्दगी जी सकता है।

Gorakhpur News - राष्ट्रीय सेवा योजना पुरूष इकाई के सप्त दिवसीय विशेष शिविर का हुआ समापन, स्वयंसेवकों को किया गया सम्मानित

विशिष्ट अतिथि के रूप में पधारे प्रोफेसर मनोज श्रीवास्तव ने कहा कि कोठारी आयोग के निति निर्देशों के फलस्वरूप एन0 एन0 एस0 का गठन हुआ है जो युवाओं को यह अवसर देता है कि वह अपने अन्दर के गुणों को और विकसित कर समाज और देश की सेवा कर सके। उन्होनें कहा कि स्वंय सेवक विशेष शिविर से प्राप्त ज्ञान और अनुशासन के उपदेशों को अपने जीवन मे अपना कर अपने लक्ष्य को प्राप्त करे और विकसित राष्ट्र का निर्माण करने मे सहयोग प्रदान करे। विशिष्ट अतिथि के रूप में पधारे प्रोफेसर अनुग्रह तिवारी ने स्वंय सेवकों की हौसला अफजाई की और उनके उज्जवल भविष्य कि शुभकामनाऐं दी। उन्होनें स्वंय सेवकों द्वारा प्रागंण के साफ-सफाई की भी सरहाना की।

Gorakhpur News - राष्ट्रीय सेवा योजना पुरूष इकाई के सप्त दिवसीय विशेष शिविर का हुआ समापन, स्वयंसेवकों को किया गया सम्मानित

इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा वर्ष भर किए गए कार्यों एवं प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट योगदान देने वाले स्वयंसेवकओं को प्राचार्य और विशिष्ट अतिथियों द्वारा पुरस्कार भी दिया गया। दिव्यांश दुबे को सर्वश्रेष्ठ स्वयंसेवक का पुरस्कार प्रदान किया गया। मोस्ट एक्टिव स्वयंसेवक का पुरस्कार पीयुष और साकिब को दिया गया। विवेक कुमार, मनमोहन, आदित्य, अल्ताफ, अमित कुमार को उनके अलग-अलग श्रेणी में उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया।

Gorakhpur News - राष्ट्रीय सेवा योजना पुरूष इकाई के सप्त दिवसीय विशेष शिविर का हुआ समापन, स्वयंसेवकों को किया गया सम्मानित

कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्य प्रोफेसर सी0 ओ0 सैअुएल ने कॉलेज डायरी से प्रार्थना पढ़कर की तत्पश्चात मंचासीन अतिथियो का स्वागत बैच लगाकर और माल्यार्पण कर किया गया। प्रोफेसर अरविन्द कुमार सिंह ने सात दिवसिय विशेष शिविर में किए गए कार्यों की रिपोर्ट सभा के समक्ष प्रस्तुत की । कार्यक्रम का संचालन तथा धन्यवाद ज्ञापन प्रोफेसर रोहित श्रीवास्तवा ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!