
सिसवा बाजार-महराजगंज। हिंदी ओलंपियाड फाउंडेशन द्वारा 23 फरवरी 2025 को नई दिल्ली में अंतर्राष्ट्रीय हिंदी ओलंपियाड 2024 पुरस्कार वितरण समारोह एंव अमृत कुम्भ सम्मान 2024 का आयोजन किया गया। जिसमें स्टर्लिंग पब्लिक स्कूल के छात्रों द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन पर विद्यालय के प्रधानाचार्य रविन्द्र सिंह को “प्रधानाचार्य सम्मान” एंव शिक्षिका भुवनेश्वरी तिवारी को “विशिष्ट योगदान सम्मान” से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उप सेना प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल राकेश कपूर ने प्रधानाचार्य रविन्द्र सिंह एंव शिक्षिका भुवनेश्वरी तिवारी को स्मृति चिन्ह एंव प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया ।

इस अवसर पर स्टर्लिंग पब्लिक स्कूल के प्रबंधक एन.बी. पाल एंव निदेशक चन्द्रशेखर पाल ने रविन्द्र सिंह एंव भुवनेश्वरी तिवारी को बधाई दिया तथा छात्रों द्वारा हिंदी ओलंपियाड में उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा की हिंदी ओलंपियाड फाउंडेशन द्वारा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर हिंदी ओलंपियाड का आयोजन कर हिंदी भाषा के उत्तरोत्तर विकास एंव प्रचार-प्रसार हेतु महत्त्वपूर्ण कार्य किया जा रहा है साथ ही छात्रों में हिंदी व्याकरण की रूचि जागृत हो रही है । इसमें सभी छात्रों को बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए ।