 
                Gorakhpur । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा साइबर अपराधों पर अंकुश लगाने एवं जागरूकता के संबंध में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक अपराद के मार्गदर्शन में उ0नि0 उपेन्द्र सिंह साइबर थाना जनपद गोरखपुर द्वारा जवाहर नवोदय विद्यालय जंगल अगही, पीपीगंज में साइबर सिक्योरिटी विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला में साइबर क्राइम के नए तौर तरीकों के बारे जानकारी देते हुए डिजिटल अरेस्ट, सेक्सार्टन, ऑनलाइन गेमिंग फ्राड, सोशल मिडिया फ्राड, बैंक अकाउंट से होने वाली ठगी के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गयी । साथ ही साइबर ठगी से बचाव हेतु साइबर हेल्प लाइन नंबर 1930 पर सूचना देने के तरीके बताए गये ।
इस दौरान साइबर थाना के अधिकारी/कर्मचारी गण व विद्यालय स्टाफ मौजूद रहे ।




 
                                                         
                                                         
                                                         
                                                         
                                                        