November 22, 2024
Gorakhpur- सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज में ‘साइबर सुरक्षा’ पर एक दिवसीय कार्यशाला का हुआ आयोजन

Gorakhpur- One day workshop on ‘Cyber Security’ organized in St. Andrews College

Gorakhpur । सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज गोरखपुर में ‘साइबर सुरक्षा’ विषय पर बुधवार को एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन साइबर थाना गोरखपुर द्वारा को आयोजित किया गया जिसमें मुख्य वक्ता एस0आई0 देवबिन्दु तिवारी ने साइबर क्राइम कैसे होता है एवं उससे कैसे बचा जाए, पर विस्तार से चर्चा की।

Gorakhpur- सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज में ‘साइबर सुरक्षा’ पर एक दिवसीय कार्यशाला का हुआ आयोजन

उन्होने विद्यार्थियों को बताया कि कैसे बड़ी रकम कमाने के लिए साइबर अपराधी हमेशा आसान रास्ता चुनते हैं। बैंक, कैसिनो, कंपनियाँ और, वित्तीय कंपनियाँ समृद्ध संगठन और उनके लक्षित केंद्र हैं जहाँ प्रतिदिन भारी मात्रा में पैसा चलता है और राजनयिक जानकारी होती है। उन अपराधियों को पकड़ना बहुत मुश्किल है. इसलिए, दुनिया भर में साइबर अपराधों की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। साइबर-अपराधियों से बचाव और सुरक्षा के लिए हमें बहुत सारे कानूनों की आवश्यकता है क्योंकि व्यवसायों और संचार के लिए जिन उपकरणों का हम प्रतिदिन उपयोग करते हैं उनमें कमजोरियां हो सकती हैं जिनका फायदा उठाया जा सकता है।

Gorakhpur- सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज में ‘साइबर सुरक्षा’ पर एक दिवसीय कार्यशाला का हुआ आयोजन

कार्यक्रम का संचालन कम्प्यूटर साइंस विभाग की समन्वयक डॉ0 मिनाक्षी जॉन ने किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कालेज के प्राचार्य प्रोफेसर सी0ओ0 सैमुअल रहे, इन्होने विद्यार्थियों को साइबर क्राइम से बचने के उपाय बताए।
कार्यक्रम में विधि विभाग से प्रोफेसर अतुल कुमार सिंह, वनस्पति विभाग से प्रोफेसर एस0डी0 राजकुमार सहित विधि विभाग के लगभग 200 छात्र-छात्राओं की उपस्थिति रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!