December 3, 2024
Gorakhpur News- सेण्ट ऐण्ड्रयूज़ महाविद्यालय में परास्नातक प्रथम वर्ष का आनलाईन आवेदन शुरू, जाने कैसे होगा आवेदन

Gorakhpur News- Online application for first year post graduation in St. Andrews College has started, know how to apply.

Gorakhpur । सेण्ट ऐण्ड्रयूज़ महाविद्यालय गोरखपुर में एम0 ए0 (हिन्दी, राजनीति शास्त्र तथा स्ववित्तपोषित एम0ए0 अंग्रेज़ी, समाजशास्त्र एवं भूगोल), एम0एस-सी (गणित, भौतिक विज्ञान, रसायन शास्त्र, वनस्पति शास्त्र एवं जन्तु विज्ञान) एवं एलएल0बी0 प्रथम वर्ष में प्रवेश हेतु कॉलेज के वेबसाईट www.standrewscollege.edu.in आनलाईन आवेदन-पत्र दिनांक 01/05/2024 से उपलब्ध हैं।

अभ्यर्थियों की सहायता हेतु आनलाईन फार्म भरते समय सभी सूचनायें स्वतः निर्देश देंगी जिससे फार्म पूरित करने एवं शुल्क जमा करने में सहायता होगी। उचित होगा कि आवेदन-पत्र भरने से पहले दिये गये कॉलेज प्रवेश विवरणिका का ध्यानपूर्वक अध्ययन कर लें। आवेदन-पत्र में किसी भी प्रकार की गलत सूचना देने पर अभ्यर्थी का आवेदन पत्र महाविद्यालय से स्वतः निरस्त हो जायेगा। आवश्यक है कि प्रवेश आवेदन-पत्र पूरी सावधानी के साथ भरें। प्रवेशार्थी द्वारा आवेदन पत्र को गलत पूरित करने के उपरान्त उसमें संशोधन करवाने में अनावश्यक विलम्ब एवं कठिनाई का सामना करना पड़ेगा। प्रवेश सम्बंधी अन्य जानकारी हेतु प्रवेश परीक्षा प्रकोष्ठ से सम्पर्क करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!