Gorakhpur। स्थानीय महानगर स्थित सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज में एम0ए0, एम0एस-सी0 (समस्त विषय) तथा विधि प्रथम वर्ष सत्र 2024-25 में द्वितीय सूची का प्रवेश दिनांक 13 एवं 14 अगस्त, 2024 को सम्बंधित विभाग में प्रातः 10ः15 बजे से अपरान्ह 03ः30 बजे तक सम्पन्न होगा।
द्वितीय सूची कालेज वेबसाइट www.standrewscollege.edu.in तथा सूचना पट्ट पर उपलब्ध है।