Gorakhpur। स्थानीय महानगर स्थित St. Andrews College में आज जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में कॉलेज के विधिक सहायता केंद्र द्वारा विधि विभाग में कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अतिरिक्त जिला जज लखनऊ आशीष कुमार चौरसिया रहे, इन्होंने विद्यार्थियों के समक्ष अपने जीवन की संघर्ष गाथा को बताया।
उन्होंने कहा कि मैंने हाई स्कूल जुबली इंटर कॉलेज, गोरखपुर और इंटरमीडिएट महाराणा प्रताप, गोरखपुर से शिक्षा ग्रहण किया, फिर ग्रेजुएशन कर सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज में विधि की पढ़ाई पूरी की।
उन्होंने कहा कि मेरे गुरूजन और उनके द्वारा बताई गई शिक्षा पद्धति के वजह से 25 वर्ष की उम्र में पहले ही प्रयास में मैंने PCSJ की परीक्षा उत्तीण किया। इसी के साथ विद्यार्थियों को PCSJ की तैयारी कैसे करनी है उसके बारे में भी बताया।
उन्होंने बताया कि अध्यन, प्रश्न-पत्र, Bare Act के माध्यम से, खुद पर विश्वास व ग्रुप डिस्क्यूशन्स के माध्यम से विद्यार्थी PCSJ की तैयारी करे।
इस अवसर पर विधिक सहायता केंद्र समन्वयक प्रोफेसर अतुल सिंह, प्रोफेसर राकेश मिश्रा, कुमार गौरव श्रीवास्तव के साथ विधि विभाग के छात्र-छात्राएं भी उपस्थित रहे।