Gorakhpur। राष्ट्रीय सेवा योजना, सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज गोरखपुर के पुरूष इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन मेवातीपुर, मलिन बस्ती गोरखपुर में 13 मार्च से 19 मार्च, 2024 तक किया गया है।
विशेष शिविर के आज पांचवें दिन वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसका विषय था ऑनलाइन और ऑफलाइन शिक्षा का महत्व जिसमें स्वयंसेवकों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। उसके पश्चात एकल गायन का आयोजन किया गया जिसमें स्वयंसेवकों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया तदोपरांत स्वयंसेवकों के बीच स्पीच कंपटीशन का आयोजन किया गया।
प्रातः काल स्वयंसेवकों ने प्रार्थना के पश्चात प्रभात फेरी निकाली। उसके पश्चात कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर मो0 तनवीर आलम एवं डॉ0 अरविन्द कुमार सिंह द्वारा उन्हें योग प्रशिक्षण दिया गया। भोजनोपरान्त बौद्धिक सत्र में कालेज के प्राणी विज्ञान विभाग के डॉ0 आइजैक एल मैथ्यू ने स्वयंसेवकों कोे पर्यावरण संरक्षण और सस्टेनेबल डेवलपमेंट अर्थात सतत विकास के सिद्धांत पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर सुमित कुमार, पुनित कुमार चौबे, आदित्य ,आशीष सहित वरिष्ठ स्वयंसेवक निखिल दुबे व कालेज के कुल 100 स्वयंसेवक उपस्थित रहे।