December 22, 2024
Gorakhpur : St. Andrews College - दो दिवसीय किशोर स्वास्थ्य अभिविन्यास कार्यशाला का हुआ उद्घाटन

Gorakhpur: St. Andrews College – Two-day Adolescent Health Orientation Workshop inaugurated

Gorakhpur। सेण्ट ऐण्ड्रयूज काॅलेज गोरखपुर राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा दिनांक 18 मार्च, 2024 से 19 मार्च, 2024 तक आयोजित एवं सिफ्सा वित्तपोषित दो दिवसीय किशोर स्वास्थ्य अभिविन्यास कार्यशाला का उद्घाटन आज मनोविज्ञान विभाग में किया गया।
उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि के रुप में पधारी काॅलेज के शिक्षा शास्त्र विभाग की प्रोफेसर सुषमा जॉन ने कहा कि किशोरावस्था में मन के भ्रम को दूर करने के लिए इस तरह की कार्यशालाओं से सही जानकारी आप तक उपलब्ध होगी।

Gorakhpur : St. Andrews College - दो दिवसीय किशोर स्वास्थ्य अभिविन्यास कार्यशाला का हुआ उद्घाटन

सर्वप्रथम नोडल अधिकारी डॉ0 जे0 के0 पांडेय ने मंचासीन सभी अतिथियों का स्वागत किया। डॉ0 सुनीता पाटर ने कार्यशाला की रूप-रेखा प्रस्तुत करते हुए कहा कि इसके माध्यम से किशोरावस्था में होने वाले परिवर्तनों से लेकर परिवार नियोजन तक की सही जानकारी दी जाएगी ताकि उनमें गलत व सही के बीच में अंतर पहचान कर सही निर्णय लेने की क्षमता विकसित हो सकें।
कार्यक्रम का संचालन डाॅ0 पूजा आनंद ने और धन्यवाद ज्ञापन डाॅ0 सुनीता पाॅटर ने किया।
तकनीकी सत्र में मुख्य ट्रेनर के रूप में भूतपूर्व कार्यक्रम अधिकारी डॉ0 सुनीता पाटर ने समाज में लड़के-लड़की के प्रति भेद-भाव तथा पोषण विषय पर किशोरियों को जागरूक किया। ट्रेनर तथा भूतपूर्व कार्यक्रम अधिकारी डॉ0 पूजा आनन्द ने स्वेच्छा से माता-पिता बनना, न कि संयोग से, प्रजनन अंगों के संक्रमण आदि विषयों पर अपने विचार रखें।

श्वेता जॉनसन ने मानसिक तनाव के बारे में किशोर किशोरियों को जागृत किया। डॉ देवेश त्रिपाठी ने नशीले पदार्थों से बचाव कैसे करें कि विषय में बात किया। कार्यशाला में मनोविज्ञान विभाग के कुल 60 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभागिता की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!