September 13, 2024
Gorakhpur : राष्ट्रीय सेवा योजना - पुरूष इकाई के सप्त दिवसीय विशेष शिविर के छठवें दिन महिला सशक्तिकरण पर निकाली गई रैली

Gorakhpur : National Service Scheme – Rally organized on women empowerment on the sixth day of seven day special camp of men’s unit.

Gorakhpur। राष्ट्रीय सेवा योजना अंतर्गत सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज, गोरखपुर के पुरूष इकाई द्वारा सप्त दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन आज छठवें दिन मेवातीपुर, मलिन बस्ती में किया गया।
विशेष शिविर के छठवें दिन महिला सशक्तिकरण पर रैली निकाली गयी जिसको हरी झंडी दिखाकर प्रोफेसर ए0के0जयसवाल द्वारा रैली को रवाना किया गया। रैली काॅलेज प्रांगण, शास्त्री चौक, सेण्ट ऐण्ड्रयूज इण्टर कालेज होते हुए अपने स्थल पर वापस पहुची। उसके पश्चात वृहद पैमाने पर कालेज के गर्ल्स हाॅस्टल के चारों तरफ की साफ-सफाई स्वयंसेवकों द्वारा की गई।

Gorakhpur : राष्ट्रीय सेवा योजना - पुरूष इकाई के सप्त दिवसीय विशेष शिविर के छठवें दिन महिला सशक्तिकरण पर निकाली गई रैली

प्रातः काल स्वयंसेवकों ने प्रार्थना के पश्चात शिविर स्थल की सफाई की तथा पौधों में पानी डाला। उसके पश्चात कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर मो0 तनवीर आलम व डाॅ0 अरविन्द कुमार सिंह द्वारा उन्हें योग प्रशिक्षण दिया गया।
बौद्विक सत्र मे डा0 राहुल श्रीवास्तव (अर्थशास्त्र विभाग) ने स्वयं सेवको को सम्बोधित किया। उन्होने स्वयंसेवकों को बताया कि आप जीवन मे कैसे पैसे कमायेे और केसे बचत करे तथा हाई रिस्क हाई गेन एवं लो रिस्क लो गेन के बारे में विस्तार से बताया। स्वयंसेवकों ने कार्यक्रमों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया तथा व्यक्तिगत अनुभव बाँटे।

Gorakhpur : राष्ट्रीय सेवा योजना - पुरूष इकाई के सप्त दिवसीय विशेष शिविर के छठवें दिन महिला सशक्तिकरण पर निकाली गई रैली

इस अवसर पर सुमित कुमार, पुनित कुमार चैबे, आदित्य ,आशीष, शिवम कुमार उपध्याय सहित वरिष्ठ स्वयंसेवक निखिल दुबे, नाराण द्विवेदी व कालेज के कुल 100 स्वयंसेवक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!